Breaking News

फूल चन्द्र नारी शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया

फूल चन्द्र नारी शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया


22अप्रैल विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर माता भूमि सुंदर,सुफल देने वाली हो इस संदेश को आत्मसात करते हुवे अपनी धरा के सौंदरय और हरियारी को बनाएं रखने का संकल्प लेते है।

आज फूल चन्द्र नारी शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज में पृथ्वी दिवस धूम धाम से मनाया गया। प्रातः प्रार्थना सभा में शिक्षिका सुश्री सुजाता शर्मा ने छात्राओं को पृथ्वी दिवस के महत्व को समझाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रधानाचार्या श्रीमती मोना बाली ने छात्राओं को बताया कि वातावरण को संरक्षित व लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर वर्ष पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय में भाषण व पोस्टर प्रतयोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहा

World Earth Day celebrated at Phool Chandra Nari Shilp Mandir Girls Inter College


भाषण प्रतियोगिता –


प्रथम – शिवानी राणा कक्षा- 12,
पोस्टर प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग –
प्रथम – नंदनी- कक्षा– 12
द्वितीय- प्रेरणा नेगी- कक्षा-9
तृतीय- सलोनी वर्मा -कक्षा- 12
सांत्वना – शिवानी- कक्षा- 9
पोस्टर प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग –
प्रथम – अलीशा- कक्षा–8
द्वितीय-रेखा -कक्षा–7
तृतीय- खुशबू -कक्षा–7
सांत्वना – प्रिया कुमारी-कक्षा- 8 ने प्राप्त किया।इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं सहित विद्यालय की शिक्षिकायें श्रीमती शांति बिष्ट,मीनू गुप्ता,रेनू जोशी,सुषमा कोहली, सुश्री सुजाता शर्मा, श्रीमती विजय लक्ष्मी आदि ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
भवदीय

प्रधानाचार्या
फूल चन्द्र नारी शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज चकराता रोड देहरादून।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *