Breaking News

पांच दिनों से धाम जाने और दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा

पांच दिनों से धाम जाने और दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा

प्रशासन और पुलिस व्यवस्थाओं में जुटे बरसात थमने के साथ ही केदारनाथ धाम की यात्रा भी दिनोंदिन बढ़ने लगी है। बीते पांच दिनों से धाम जाने और दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। सितंबर माह के पहले सप्ताह में जहां 27 हजार से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच चुके हैं।

वहीं, कपाट खुलने के बाद से अभी तक 12 लाख 51 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं। आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक बढ़ने की उम्मीद है। समुद्रतल से 11750 फीट की ऊंचाई पर स्थित भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक केदारनाथ धाम में बरसात सीजन के बाद फिर से रौनक लौट आई है।

सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ जुट रही है। साथ ही सांयकालीन आरती में भी काफी संख्या में भक्त शामिल हो रहे हैं। साथ ही श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर द्वारा सभी श्रद्धालुओं को गर्भगृह से दर्शन कराए जा रहे हैं। बीते पांच दिनों में सोनप्रयाग से केदारनाथ जाने वाले और केदारनाथ दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है।

Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt

Related posts

Leave a Reply