Breaking News

सचिन पायलट ने अपने भाषण में केंद्र सरकार पर जमकर निशाने साधे

सचिन पायलट ने अपने भाषण में केंद्र सरकार पर जमकर निशाने साधे

हल्द्वानी पहुंचे सचिन पायलट ने 13 मिनट के अपने भाषण में केंद्र सरकार पर जमकर निशाने साधे। 13 मिनट के भाषण में उन्होंने एक बार भी मोदी का नाम नहीं लिया। उन्होंने भाजपा के द्वारा पूर्व में किए वायदों पर सवाल उठाए। बोले दस साल के कार्यकाल में सरकार ने क्या किया? पूछा क्या किसी किसान की आमदनी दोगुनी हुई? कालाधन वापस आया? बेरोजगारों को रोजगार मिला?। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का उल्लेख करते हुए युवा नेता ने कहा कि राजीव गांधी ने तो कभी भाजपा मुक्त भारत बनाने की नहीं सोची, वह भी तब जब उनके पास कांग्रेस के 405 सांसद थे।

हल्द्वानी का रामलीला मैदान कांग्रेस के लिए अहम स्थान माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी मैदान से लगे बनभूलपुरा क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। साथ ही इसके पास स्वराज आश्रम भी है जो कांग्रेस का मुख्य कार्यालय है। यह वही स्वराज आश्रम है जहां कभी देश की आजादी के लिए कांग्रेसी एकत्र होकर रणनीति बनाते थे।

कांग्रेस और भाजपा नैनीताल संसदीय सीट पर चुनाव प्रचार के मामले में एक दूसरे से बढ़त लेने की जुगत में लगे रहे। पहले भाजपा ने रुद्रपुर में मोदी की जनसभा कर कुमाऊं को संदेश दिलाया। इसके जवाब में कांग्रेस ने रामनगर में प्रियंका गांधी की जनसभा कर हिसाब बराबर कर दिया। उसके बाद भाजपा ने हल्द्वानी में योगी की जनसभा कराई। जवाब में कांग्रेस ने सचिन पायलट की सभा करा दी।

Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt

This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited.

Related posts

Leave a Reply