Breaking News

निदेशक, सतर्कता अधिष्ठान महोदय की अध्यक्षता मे टोल फ्री नम्बर 1064 के 01 वर्ष पूर्ण होने पर गोष्ठी आयोजित किया गया

निदेशक, सतर्कता अधिष्ठान महोदय की अध्यक्षता मे टोल फ्री नम्बर 1064 के 01 वर्ष पूर्ण होने पर गोष्ठी आयोजित किया गया

आज दिनांक 18-04-2023 को सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय देहरादून मे श्री अमित कुमार सिन्हा, निदेशक, सतर्कता अधिष्ठान महोदय की अध्यक्षता मे टोल फ्री नम्बर 1064 के 01 वर्ष पूर्ण होने पर व्हिसिलब्लोवर, आर0टी0आई0 एक्टीविस्ट, सतर्कता अधिष्ठान से सेवानिवृत्त अधिकारियों, मानव अधिकार के सक्रिय सदस्यो के साथ अपने अनुभवों, चुनौतीयो व समाधान की राह के सम्बन्ध मे सामाजिक सचेतना सम्मेलन (Whistle Blower Conference) के साथ ही विगत वर्ष पूर्व मा0 मुख्यमंत्री महोदय द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाये जाने हेतु सतर्कता अधिष्ठान पर स्थापित टोल फ्री नम्बर 1064 पर भ्रष्टाचार से सम्बन्धित प्राप्त सूचना पर सतर्कता अधिष्ठान द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये कई भ्रष्टाचारियो को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किये जाने के सम्बन्ध मे गोष्ठी आयोजित कर विचार विमर्श किया गया।

Must Read  जनपद पिथौरागढ़ के दो दिवसीय दौरे के दौरान को राज्यपाल मुनस्यारी पहुंचे


गोष्ठी मे सम्मलित अनुभवी व्यक्तियों द्वारा सतर्कता अधिष्ठान उत्तराखण्ड द्वारा टोल फ्री नम्बर 1064 पर भ्रष्टाचार से सम्बन्धित प्राप्त सूचना पर सतर्कता अधिष्ठान द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये भ्रष्टाचारियो को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया की प्रसंशा की गयी और साथ ही यह अपेक्षा की गयी कि सतर्कता अधिष्ठान द्वारा समय-समय पर नुक्कड नाटको के माध्यम के अतिरिक्त सभी सरकारी कार्यलयो एवं सरकारी/प्राईवेट वाहनो पर टोल फ्री 1064 के स्ट्रीकर चस्पा कर 1064 टोल फ्री नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये जिससे आम जनता मे जागरुकता आयें, इसके अतिरिक्त व्हिसल ब्लोअर्स प्रोटेक्शन एक्ट, के अन्तर्गत शिकायकर्ता को किस प्रकार सुरक्षा दी जाये पर भी विचार विमर्श किया गया।

Must Read  केदारनाथ धाम में बेहतर साफ- सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं


गोष्ठी के समापन पर निदेशक, महोदय द्वारा सभी आमंत्रित व्यक्तियो का आभार व्यक्त करने के साथ ही सभी लोगों को समृति चिह्न भेट किये गये औऱ भविष्य मे उनके द्वारा दिये गये सुझावों पर अमल किये जाने हेतु सम्बन्धित सतर्कता सैक्टर प्रभारियो को निर्देशित किया गया।

साथ ही इस अवस पर श्री धीरेन्द्र गुंज्याल, पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय, श्रीमती रेनु लोहानी, पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सैक्टर देहरादून, श्री एस0 एस0 सामन्त पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता मुख्यालय, के साथ सतर्कता सैक्टर देहरादून/हल्द्वानी पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा भी गोष्ठी मे प्रतिभाग किया गया।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *