Breaking News

अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान देहरादून में फायर सर्विस द्वारा शौर्य का प्रदर्शन कर डेमो दिखाया गया

अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान देहरादून में फायर सर्विस द्वारा शौर्य का प्रदर्शन कर डेमो दिखाया गया

अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान आज 15 अप्रैल 2023 को पुलिस लाईन देहरादून में फायर सर्विस द्वारा शौर्य का प्रदर्शन कर डेमो दिखाया गया, इस अवसर पर श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड बतौर मुख्य अतिथि रहे ।


फायर सर्विस द्वारा पुलिस लाईन देहरादून में ऑयल फायर, घरेलू एलपीजी सिलेण्डर में लगी आग, इण्डस्ट्रीयल हैजार्ड में क्लोरीन गैस लीकेज, हाईराइज बिल्डिंग से रेस्क्यू का डेमों देने के साथ-साथ पानी से तिरंगा बनाकर सबका मन मोहा ।


पुलिस महानिदेशक द्वारा बताया गाय कि उत्तराखण्ड अग्निशमन एवं आपात सेवा सदैव फर्स्ट रिसपोन्डर के रुप में कार्य करता है, फलस्परूप फायर सर्विस द्वारा विगत वर्षों में हजारों जीवन एवं करोड़ों रूपये की सम्पत्ति को बचाना सम्भव हुआ है, उत्तराखण्ड बनने से अब तक 2852 करोड़ रूपये से भी अधिक सम्पत्ति को आग से बचाने के साथ-साथ 38141 फायर कॉल एवं 5748 रेस्कयू कॉल के दौरान 16237 मनुष्यों एवं 4319 पशुओं के जीवन के बचाया है।

Must Read  विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई

फायर सर्विस अग्निशमन कार्य करने साथ-साथ रेस्क्यू कार्य, राहत बचाव कार्य, वीवीआईपी/वीआईपी ड्यूटी, कानून व्यवस्था में अग्निसुरक्षा ड्यूटी, विभिन्न मेला आयोजनों में अग्निसुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी, विभिन्न संस्थानों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था एवं अग्नि निवारण के उपाय इन सब जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं।

Demonstration of bravery by Fire Service in Dehradun during Fire Service Week

उन्होंने बताया कि अभी हाल में ही त्यूनी में एक दर्दनाक अग्निकाण्ड में 04 चार मासूम बच्चों का चले जाना बड़ा ही पीड़ादायक रहा है, इस घटना से एक बार पुनः हमें आग के प्रति अधिक संवेदनशील होने की आवश्यकता प्रतीत हुई है । इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है ।


सम्बोधन के दौरान पुलिस महानिदेशक द्वारा उद्योगों, वाणिज्यिक परिसरों, शैक्षणिक संस्थानों एवं बहुमंजिला इमारतों आदि में कार्य करने वाले व्यक्तियों के साथ ही विभिन्न संस्थानों/प्रतिष्ठानों के भवन स्वामियों से सुरक्षित समाज सुनिश्चित करने के लिए अग्नि सुरक्षा मानदंडों का पालन करने की अपील की गई, क्योंकि फायर सेफ्टी में निवेश न केवल आपकी एवं राष्ट्र की सम्पत्ति बचाने के लिए आवश्यक है अपितु आपकी एवं आपके परिवार की जान बचाने के लिए भी जरूरी है ।

Must Read  पिथौरागढ़: जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन


इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस श्रीमती नीरू गर्ग द्वारा वर्ष 2022 की उपलब्धियों में बताया गया कि उत्तराखण्ड अग्निशमन एवं आपात सेवा द्वारा 1829 फायर कॉल एवं 464 रेस्कयू कॉल के दौरान 603 मनुष्यों एवं 115 पशुओं के जीवन को बचाने के साथ-साथ 125 करोड़ रूपये से भी अधिक सम्पत्ति को आग से बचाया है।

इसके अतिरिक्त फायर सर्विस द्वारा प्रति वर्ष 10 हजार से अधिक वीवीआईपी/वीआईपी व कानून व्यवस्था एवं अन्य ड्यूटियाँ सम्पादित की जाती हैं। साथ ही अग्निशमन एवं आपात सेवा द्वारा विगत वर्ष विभिन्न संस्थानों में अग्निसुरक्षा पर मॉक ड्रिल एवं जन जागरूकता कार्यक्रम कर 01 लाख से अधिक लोगों को जागरूक किया गया है ।

Must Read  जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने केदारनाथ धाम में विभिन्न दर्शन रैली का आयोजन और यात्रा मार्ग में कार्यक्रमों की जानकारी दी


इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक श्री अमित कुमार सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक डॉ0 वी मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक श्री ए0पी0 अंशुमान सहित पुलिस के सभी उच्च अधिकारी एवं इण्डस्ट्रीयल व होटल ऐसोसिएशन के पदाधिकारी गण, एनसीसी कैडेट्स, सिविल डिफेंस आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *