
देहरादून के विकासनगर में शक्ति नहर किनारे से अतिक्रमण और अवैध कब्जों को हटाने की जल विद्युत निगम ने तैयारी पूरी कर ली है। जल विद्युत निगम ने शनिवार को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर कब्जे हटाने के आदेश जारी किए हैं।
नोटिस मिलने के बाद कब्जाधारियों में हड़कंप की स्थिति है। वहीं, कब्जे हटाने के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से शक्ति नहर को भी बंद करने का आदेश जारी किया गया है। वहीं, प्रशासन से जेल पुलिस की व्यवस्था कराने की मांग भी की है।
शक्ति नहर के दोनों किनारों पर स्थित जल विद्युत निगम की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके रह रहे 600 परिवारों को निगम ने अपने कब्जे हटाने के नोटिस जारी किए थे। नोटिस की मियाद पूरी हो चुकी है जिसके चलते जल विद्युत निगम प्रशासन के साथ कब्जे हटाने की तैयारी को लेकर रणनीति बनाने में जुटा हुआ है। वहीं, शनिवार को फिर से नोटिस जारी किया गया है।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt