Breaking News

श्री केदारनाथ धाम में निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था की जा रही है

श्री केदारनाथ धाम में निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था की जा रही है

श्री केदारनाथ धाम में साफ-सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने व निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ इंटरनेशनल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि धाम में स्वच्छता बनी रहे।


जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में श्री केदारनाथ धाम में सुलभ इंटरनेशनल एवं नगर पंचायत केदारनाथ के पर्यावरण मित्रों द्वारा भारी बारिश व बर्फवारी में विषम कठिन परिस्थितियों में साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है।


सहायक निदेशक शहरी विकास विनोद कुमार ने अवगत कराया कि केदारनाथ धाम में साफ-सफाई व ठोस अपशिष्ट का विशेष ध्यान रखे जाने के लिए आज केदारनाथ धाम में बेस कैंप के व्यापारियों, टेंट संचालकों के साथ स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें व्यापारियों, टेंट संचालकों द्बारा काफी संख्या में भाग लिया तथा केदारनाथ धाम में आये तीर्थ यात्रियों व स्थानीय व्यापारियों को स्वच्छता व साफ सफाई के लिए जागरूक किया गया तथा कुडे को डस्टबीन में ही डालने के लिए प्रेरित किया गया। आज निकली गई स्वच्छता जागरूकता अभियान में लगभग एक क्विंटल प्लास्टिक कुडा एकत्रित किया गया।

जिला सूचना अधिकारी,
रुद्रप्रयाग l

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *