Breaking News

तिवाडगांव में होमस्टे व्यवसायियों को आनलाईन प्रचार प्रसार के उद्देश्य से एक दिवसीय मेकमायट्रिप कार्यशाला का आयोजन किया गया

तिवाडगांव में होमस्टे व्यवसायियों को आनलाईन प्रचार प्रसार के उद्देश्य से एक दिवसीय मेकमायट्रिप कार्यशाला का आयोजन किया गया

तिवाडगांव में होमस्टे व्यवसायियों के व्यापार को और सुगम बनाने एवं आनलाईन प्रचार प्रसार के उद्देश्य से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सौजन्य से मेकमायट्रिप के कर्मचारियों द्वारा आज एक दिवसीय मेकमायट्रिप कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मेक माय ट्रिप के कर्मचारियों द्वारा होमस्टे को मेक माय ट्रिप से जोड़ने के लाभ से अवगत कराया गया। साथ ही आठ होमस्टे को कार्यशाला के दौरान ही मेक माय ट्रिप की साइट पर पंजीकृत किया गया शेष अन्य के अभिलेख एकत्रित कर ऑनलाइन जोड़ने की कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर कार्यशाला में लगभग 32 होमस्टे संचालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया

Must Read  टिहरी में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई

कार्यशाला में उत्तरायणी भागीरथी समिति के अध्यक्ष श्री कुलदीप पवार ने ग्राम वासियों को होमस्टे के ऑनलाइन प्रचार-प्रसार हेतु मेक माय ट्रिप से जोड़े जाने हेतु अनुरोध किया साथ ही कहा कि इस वेबसाइट से जोड़ने पर समस्त होमस्टे स्वामियों को घर बैठे ही अच्छा बिजनेस प्राप्त होगा। इस अवसर पर होटल मैनेजमेंट के सहायक प्रोफेसर श्री मुकेश बर्थवाल ने होमस्टे की साज-सज्जा हाउसकीपिंग संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई।

कार्यशाला में जिला पर्यटन विकास अधिकारी टिहरी अतुल भंडारी, ग्राम प्रधान तिवाड़ गांव श्रीमती संगीता रावत मेक मायट्रिप के सीनियर मैनेजर श्री नितिन श्री दीपक एसआईएचएम के प्रोफेसर डॉक्टर अभिषेक चौहान श्रीमती गीता चौहान श्री दरमियान सिंह आदि मौजूद रहे।

Must Read  केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के 113 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

जिला सूचना अधिकारी
टिहरी गढ़वाल

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *