)
Anupama TV Serial: राजन शाही (Rajan Shahi) और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का सीरियल अनुपमा (Anupama) इस समय टीआरपी में गोते लगा रहा है. मेकर्स को समझ ही नहीं आ रहा है कि ये शो बार बार टीआरपी में नीचे क्यों गिर रहा है. वहीं फैंस भी अब अनुपमा के रोने-धोने से परेशान हो चुके हैं. सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा, अनुपमा गुस्से में आकर रजनी के घर पहुंच जाती है. घर पर अनुपमा रजनी के बेटे और बहू के सामने उसे खूब जलील करती है. अनुपमा दावा करती है कि वो रजनी की जान लेना चाहती है. अनुपमा अपनी ही सहेली को घटिया बताती है. वहीं रजनी भारती के सामने अनुपमा को कुछ भी नहीं कहती है. दूसरी तरफ वसुंधरा अपने घर के बिकने का मातम मनाती है. पराग वसुंधरा के जानने वालों से मदद लेने से साफ इनकार कर देता है. वहीं वसुंधरा राही पर भड़क जाती है. इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक और बड़ा बदलाव आने वाला है.
गलती से अपनी बेटी की बलि चढ़ाएगी रजनी
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा खुद को सही साबित करने के चक्कर में दर-दर की ठोकर खाने वाली है. रजनी अनुपमा का पीछा करने वाली है. इस दौरान रजनी को समझ आएगा कि अनुपमा इतनी आसानी से हार नहीं मानने वाली है. अनुपमा को रोकने के लिए रजनी उसकी चॉल में आग लगाने वाली है. इस आग में अनुपमा के साथ साथ राही और प्रेरणा फंस जाएंगी. अनुपमा अपनी जान पर खेलकर प्रेरणा की जान बचाएगी. हालांकि इलाज के दौरान प्रेरणा की जान जाने वाली है. रजनी गलती से इस हादसे में अपनी ही बेटी को खोने वाली है. ये बात जानकर रजनी की जिंदगी में हंगामा मच जाएगा.
रजनी का बेटा निकलेगा दगाबाज
प्रेरणा की मौत होते ही वरुण का दिमाग खराब होने वाला है, वरुण चाहकर भी अपनी प्यारी बहन को नहीं बचा पाएगा. ऐसे में वरुण रजनी के खिलाफ खड़ा होने वाला है. दावा किया जा रहा है कि वरुण रजनी को सबक सिखाने के लिए अपनी ही मां के खिलाफ चला जाएगा. वरुण रजनी को हराने के लिए अनुपमा का साथ देने वाला है. वरुण क मदद से अनुपमा साबित कर देगी कि रजनी से उसे धोखा दिया है. अपने बेटे की वजह से रजनी बुरा फंस जाएगी. इस बार रजनी को बचाने कोई नहीं आएगा. वहीं पराग भी रजनी की वजह से सड़क पर आने वाला है.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited




