)
Arun Govil On AR Rahman Remark: ऑस्कर जीत चुके संगीतकार एआर रहमान अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में छा गए हैं. इंटरव्यू में उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में बदलते पावर सिस्टम पर बात करते हुए कहा कि आज फैसले अक्सर ऐसे लोग ले रहे हैं जो क्रिएटिव नहीं हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इसमें ‘कम्युनल एंगल’ भी हो सकता है. हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि ये बात उनके सामने सीधे तौर पर कभी नहीं आई. साथ ही उन्होंने कहा कि इसी वजह से उनके पास पिछले 8 सालों से ज्यादा काम नहीं आ रहा है.
रहमान के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने भी इसे गलत बताते हुए रहमान की अलोचना की. हालांकि, कुछ सेलेब्स ऐसे भी रहे जो उनके समर्थन में उतरे और उनकी बात को सही बताया. अब इस पूरे विवाद पर रामानंद सागर की ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता और राजनेता अरुण गोविल ने अपनी राय रखी. अपनी बात रखते हुए उन्होंने साफ कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कभी भी धार्मिक आधार पर भेदभाव नहीं हुआ है, ये बिल्कुल गलत है.
अरुण गोविल ने दिए बड़े सितारों के उदाहरण
शुक्रवार शाम FWICE और Cine Artiste Welfare Trust के एक कार्यक्रम के दौरान PTI से बात करते हुए अरुण गोविल ने रहमान की बातों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा, ‘हमारे इंडस्ट्री में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी को धर्म की वजह से काम न मिला हो’. उनके मुताबिक फिल्म इंडस्ट्री ही एक ऐसी जगह है जहां हर धर्म के लोगों ने बराबरी के साथ काम किया है. अरुण गोविल ने कुछ बड़े सितारों का उदाहरण देते हुए कहा, ‘दिलीप कुमार अपने दौर के सबसे बड़े स्टार थे. आज भी शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान इंडस्ट्री के टॉप स्टार हैं’.
इंडस्ट्री पर बयान देकर बुरा फंसे रहमान
गोविल के मुताबिक, अगर इंडस्ट्री में कम्युनल बायस होता, तो ये कलाकार कभी इतनी ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाते. दरअसल, पूरा विवाद रहमान के उसी बयान से शुरू हुआ जिसमें उन्होंने कहा था, ‘आज क्रिएटिव लोगों के बजाय गैर-क्रिएटिव लोग फैसले ले रहे हैं’. उन्होंने ये भी कहा कि कई बार फैसले सीधे न आकर ‘चाइनीज व्हिस्पर’ की तरह उन तक पहुंचते हैं. रहमान ने साफ किया था कि उन्होंने यह बात अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के तौर पर कही, न कि किसी पर सीधा आरोप लगाने के लिए. हालाकिं, विवाद बढ़ने के बाद रहमान ने अपनी सफाई दी.
अपने बयान को लेकर ट्रोल हो रहे रहमान
उन्होंने कहा कि संगीत उनके लिए हमेशा भारत की विविध संस्कृति को जोड़ने का जरिया रहा है. रहमान ने कहा कि उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था. उन्होंने भारत की बहुसांस्कृतिक पहचान पर गर्व जताया और कहा कि वे आगे भी संगीत के जरिए लोगों को जोड़ते रहेंगे. बता दें, रहमान ने 1992 में फिल्म ‘रोजा’ से डेब्यू किया था. अपने 34 साल के करियर में उन्होंने अब तक 589 गाने कंपोज किया और कई गानों को अपनी आवाज भी दी, लेकिन अब वे अपने बयान को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited





