Breaking News

हल्द्वानी जेल में 54 बंदी HIV पॉजिटिव पाए गए

हल्द्वानी जेल में 54 बंदी HIV पॉजिटिव पाए गए

हल्द्वानी जेल से बड़ी खबर सामने आ रही है. जांच के दौरान 54 बंदी HIV पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें एक महिला भी शामिल है. एचआईवी पॉजिटिव सभी बंदियों का सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल के एआरटी सेंटर में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की मानें तो एचआईवी संक्रमित मिले ज्यादातर बंदी नशे का सेवन करते हैं. इतनी बड़ी संख्या में बंदियों के HIV पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल प्रशासन अब उनकी रूटीन जांच करा रहा है.

हल्द्वानी जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि जेल में 54 एचआईवी पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है. जेल में जो भी एचआईवी संक्रमित मरीज हैं, उनका रूटीन चेकअप सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल के एआरटी सेंटर के माध्यम से कराया जाता है. साथ ही इस बीमारी से बचने लिए कैदियों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाकर इससे बचाव की जानकारी भी दी जाती है.

Must Read  हरिद्वार: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं के सम्बन्ध में एक बैठक


बंदियों की एचआईवी जांच के लिए समय-समय पर शिविर का आयोजन भी कराया जाता है. मिली जानकारी के मुताबिक, HIV जांच में फरवरी में 23 लोग पॉजिटिव, मार्च में 17 एचआईवी पॉजिटिव कैदी सामने आए थे. बाकी 14 कैदी पहले के हैं. वर्तमान में हल्द्वानी जेल में क्षमता से अधिक कैदी हैं. वर्तमान समय में जेल में 1629 पुरुष और 70 महिला कैदी हैं.


सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि HIV जांच में जेल के 54 कैदी पॉजिटिव पाए गए हैं. ड्रग्स एडिक्शन वाले ज्यादातर कैदी संक्रमित हैं. बताया कि एचआईवी मरीजों के लिए अस्पताल में एआरटी सेंटर बनाया गया है, जहां उनका इलाज किया जाता है. जो भी कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाया जाता है, उसको निःशुल्क इलाज और दवाइयां दी जाती हैं. उन्होंने कहा कि एचआईवी पॉजिटिव मरीज से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन इसमें दूसरे लोगों को एचआईवी न फैले, इसके लिए सावधानी और जागरूकता बहुत जरूरी है.

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *