)
AR Rahman on Chhaava: 2025 में विक्की कौशल की ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था. ये मूवी उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में शामिल है. जिसने वर्ल्ड वाइड 800 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसमें ना केवल विक्की कौशल की एक्टिंग बल्कि अक्षय खन्ना ने भी औरंगजेब का रोल निभाकर सभी का दिल जीत लिया था. लेकिन, अब इसी फिल्म को लेकर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान ने सवाल उठाए हैं. रहमान का कहना है कि ये मूवी लोगों को बांटने वाली है.
दो हिस्सों में बांटने…
बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ बातचीत के दौरान रहमान ने बॉलीवुड मूवीज को लेकर खुलकर बात की. इन्होंने कहा- ‘छावा एक ऐसी मूवी है जिसने ध्रुवीकरण किया. यानी कि समाज को दो हिस्सों में बांटने वाला माहौल का फायदा उठाया. फिल्म की स्टोरी में कुछ ऐसे तत्व थे जो बांटने वाले थे. लेकिन, उसके पीछे का उद्देश्य वीरता और बहादुरी को दिखाना था. मैंने तो खुद डायरेक्टर से पूछा गया था कि उन्हें इस मूवी में इसकी जरूरत क्यों है. जिस पर जवाब मिला कि इस विषय के साथ न्याय करने के लिए उन्हीं के संगीत की आवश्यकता है.’
दूरी बनाना ही बेहतर
ए आर रहमान ने आगे कहा- ‘भगवान सितारों को शक्ति इसलिए देता है ताकि वो अपनी कला और काम के जरिए बुराई को अच्छाई में बदल सके. ऐसे में जब रहमान से पूछा गया कि क्या वो फिल्म चुनने में क्या सावधान बरतते हैं. ऐसे में उन्होंने कहा मेरा इरादा सबसे ऊपर है. अगर कोई फिल्म बुरे इरादे से बनाई जाती है तो वो उससे दूरी बनाना ही बेहतर समझते हैं.’
घिसापिटा और अजीब
इस दौरान रहमान ने एक खास सीन को लेकर भी आपत्ति जताई. रहमान ने कहा कि ‘हिंसा के दौरान किरदार सुभान अल्लाह या अल्हम्दुलिल्लाह जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया. ऐसे सीन दिखाना अब घिसापिटा और अजीब हो गया है.’
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited




