Breaking News
investor summit 25sept 24th oct 2023

जेलर की जोरदार सफलता के बीच सुपरस्टार रजनीकांत को गिफ्ट में मिली बीएमडब्लू एक्स 7 कार

जेलर की जोरदार सफलता के बीच सुपरस्टार रजनीकांत को गिफ्ट में मिली बीएमडब्लू एक्स 7 कार

Image Source : INSTAGRAM
Rajinikanth

रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा कर रखी है। फिल्म की शानदार सफलता को देखते हुए ‘जेलर’ के प्रोड्यूसर ने रजनीकांत को बेशकीमती गिफ्ट दिया है। इस गिफ्ट को देखने के बाद थलाइवा चौक जाते हैं। दरअसल ‘जेलर’ के प्रोड्यूसर कलानिधि मारन ने रजनीकांत को करोड़ों रुपये की कीमती बीएमडब्लू कार गिफ्ट की है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘जेलर’ ने धमाल मचा दिया है। रजनीकांत की फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की शानदार कमाई कर ली है। 

कलानिधि मारन ने रजनीकांत को दी बीएमडब्लू X7


सुपरस्टार रजनीकांत की ‘जेलर’ की सफलता देखते हुए। कलानिधि मारन ने एक्टर रजनीकांत से चेन्नै स्थित उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने थलाइवा को बेशकीमती बीएमडब्लू X7 के साथ-साथ एक चेक भी दिया। सन पिक्चर्स ने ट्विटर अकाउंट पर कलानिधि मारन और रजनीकांत की तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में मारन थलाइवा की बीएमडब्लू एक्स 7 कार देते हुए नजर आ रहे हैं। 

जेलर के बारे में 

बता दें कि ‘जेलर’ 10 अगस्त को रिलीज हुई थी। इसका बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल भी नजर आए। ‘जेलर’ को नेलसन दिलीपकुमार ने डायरेक्ट किया है। सुपरस्टार रजनीकांत की फैन फॉलोइंग साउथ में बहुत ही जबरदस्त है। फैंस उनकी हर फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ‘जेलर’ में रजनीकांत के अलावा राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, विनायकन और वसंत रवि जैसे स्टार्स भी नजर आए।

ये भी पढ़ें-

Amitabh Bachchan ने फ्री में की थी ये भोजपुरी फिल्म, जानें क्यों नहीं लिया था एक्टर ने एक भी रुपये

ऋतिक रोशन से लेकर टाइगर श्रॉफ तक, ये बॉलीवुड एक्टर्स हैं फिटनेस फ्रीक

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt

Source link

Related posts

Leave a Reply

%d bloggers like this: