Breaking News

उत्तराखंड: 41 वाइब्रेंट विलेज की सैर कराएंगे टूरिस्ट गाइड

उत्तराखंड: 41 वाइब्रेंट विलेज की सैर कराएंगे टूरिस्ट गाइड

 

इन गांवों में यूपीसीएल-उरेडा की बिजली
 

पुराली, मुखबा, झाला, जसपुर, हर्षिल, धराली, टोला, टिडांग, सेला, सीपू, रोंगकों, रिलकोट, पांछु, नवी, नपल्छ, मार्तोली, मारछा, कुटि, बलिंग, किमलिंग, गूंजी, गर्ब्यांग, डुग्टू, बुरफ, बिल्जु, मिलाम, सोबला, पांछु, डार, बेडा, अमाली, बगोरी, महारगों, नीति, मलारी, कोशा, कैलाशपुर, गमसाली, फरकिया, बाम्पा, माणा।

गांवों की सैर कराएंगे टूरिस्ट गाइड

वाइब्रेंट विलेज के प्रति पर्यटकों का आकर्षण होगा, इसे देखते हुए टूरिस्ट गाइड भी बनेंगे। स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि उनके लिए स्वरोजगार की राह खुले। मुख्य सचिव ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

 

Related posts

Leave a Reply

%d bloggers like this: