
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एग्जाम को लेकर तैयारियों में जुट गया है. भर्ती गड़बड़ियों के बाद से एग्जाम करवाने को लेकर ठप्प पड़ा अधिनस्थ सेवा चयन अब इस साल 3 एग्जाम करवाने जा रहा है, जिसके लिए मार्च से लेकर सितम्बर तक का पूरा मैप आयोग ने तैयार कर लिया है, लेकिन इस बार पिछली गलतियों के बाद आयोग सेंटर के वैरिफिकेशन में कमी नहीं करना चाहता है.
इस साल होने वाले ज्यादातर एग्जाम अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से लोक सेवा आयोग को शिफ्ट कर दिए गए, मगर फिर भी किसी न किसी वजह से रोके गये 8 एग्जाम आयोग के पास ही हैं. जिसमें से 3 एग्जाम इसी साल आयोग करवाने जा रहा है और वो भी 3 महीने के अंदर. आयोग के अध्यक्ष मानते है कि सबसे बड़ा चैलेंज है उन एग्जाम सेन्टर की चेंकिंग जहां पहले हुए एग्जाम में गड़बड़ी हुई. ऐसे में मार्च के महीने में आयोग ने सभी सेन्टर का वेरिफिकेशन करेगा.
मार्च के दूसरे हफ्ते में सेन्टर वेरिफिकेशन का काम सबसे पहले किया जाएगा. जिसके बाद सचिवालय रक्षक का एग्जाम करवाने की तैयारी की जाएगी. मई में वन दारोगा का एग्जाम, अगस्त में समूह ग के एग्जाम होगा. डिबार कैन्डिडेट्स को नोटिस भेजकर लिस्टिंग का काम इसी महीने पूरा किया जाएगा.
आयोग की तैयारियों से साफ है कि आयोग ने पिछले कुछ महीनों में जो फजीहत झेली और कैन्डिडेट्स में जो अविश्वास बना है वो इस साल हर हाल में दूर करना प्राथमिकता है ऐसे में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस साल सभी एग्जाम क्लियर करना चाहता है.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt