एस पी सिंह पीआरएसआई PRSI के निर्विरोध राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पश्चिम) चुने गए

श्री एस पी सिंह पुनः पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई, PRSI) के निर्विरोध राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पश्चिम) चुने गए हैं।


नई दिल्ली में संपन्न पीआरएसआई की वार्षिक आम बैठक और हुए चुनाव के बाद निर्वाचन अधिकारी प्रो. सुभाष सूद ने श्री एस पी सिंह को वर्ष 2025 – 27 के लिए दुबारा निर्विरोध राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पश्चिम) निर्वाचित घोषित किया। दो वर्ष पूर्व, जून 2023 में भी श्री एस पी सिंह को पीआरएसआई का निर्विरोध राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पश्चिम) चुना गया था। इसका ज़िक प्रासंगिक है कि उन्होंने कई वर्षों तक अध्यक्ष के रूप में भी नागपुर चैप्टर का नेतृत्व किया है। वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के सलाहकार (जन संपर्क) के पद से सेवा निवृत्ति के बाद श्री एस पी सिंह वर्तमान में विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी) VNIT में विशेष कार्य अधिकारी (OSD) पद पर कार्यरत हैं।

प्रो. सूद ने डॉ अजीत पाठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष और श्री यूएस शर्मा,श्री नरेंद्र मेहता तथा श्रीमती अनु मजूमदार को क्रमशः दक्षिण, उत्तर एवं पूर्व क्षेत्र का उपाध्यक्ष और डॉ पी एल के मूर्ति को महासचिव तथा श्री दिलीप चौहान को कोषाध्यक्ष घोषित किया। उल्लेखनीय है कि सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए हैं।


श्री एस पी सिंह के दुबारा निर्विरोध राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पश्चिम) चुने जाने पर पीआरएसआई,नागपुर चैप्टर के अध्यक्ष श्री यशवंत मोहिते, उपाध्यक्ष श्री अखिलेश हलवे,सचिव श्री मनीष सोनी, संयुक्त सचिव श्री प्रसन्न श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्री शरद मराठे तथा अन्य पदाधिकारी सर्वश्री पी नरेंद्र कुमार,एम एम देशमुख,अनिल गड़ेकर, विनोद रापतवार, मिलिंद चहान्दे,अमित बाजपेई, विवेक असरानी,डॉ मनोज कुमार आदि ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *