
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नैनीताल में राज्य के बजट की प्रस्तुति पर संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया और यहां बजट को लेकर समाज के सभी वर्गों के सुझावों को सुना.
सीएम धामी ने इस दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘इस साल के राज्य के बजट से पहले, हमने समाज के सभी वर्गों के सुझावों को शामिल करने के लिए यह बैठक की.’ मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि सभी के सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा, ताकि इससे राज्य का सर्वांगीण विकास हो सके.
सीएम धामी ने कहा, ‘इन क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करने पर हमें जो भी सुझाव मिले हैं, वे मूल्यवान हैं. इन सुझावों से आम आदमी के हित का बजट धरातल पर उतर सकेगा. उन्होंने आगे कहा, ‘बजट में सबके विचारों को शामिल किया जाएगा ताकि इसे उत्तराखंड के विकास और आकांक्षाओं के अनुरूप हासिल किया जा सके.’
बजट 2022-23 की तैयारी में जुटे उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट से पहले तमाम हितधारकों से परामर्श के लिए गढ़वाल और कुमाऊं संभाग के प्रतिनिधि समूहों के साथ पहली बार एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया.
पहली बार उत्तराखंड के बजट 2022-23 की तैयारी में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संवाद कार्यक्रम किया गया, ताकि कल्याणकारी योजनाओं को उनकी इच्छा के अनुसार उत्तराखंड के बजट में शामिल किया जा सके.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt