Breaking News

श्री केदारनाथ धाम में चैलाई का प्रसाद तैयार किया जाएगा वह गुणवत्तायुक्त के साथ-साथ उसकी एक समान पैकेजिंग की जाएगी : जिलाधिकारी

श्री केदारनाथ धाम में चैलाई का प्रसाद तैयार किया जाएगा वह गुणवत्तायुक्त के साथ-साथ उसकी एक समान पैकेजिंग की जाएगी : जिलाधिकारी

श्री केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों को महिला समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे चैलाई के प्रसाद को उपलब्ध कराए जाने एवं बिक्री किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में महिला समूह के पदाधिकारियों एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित की गई।


बैठक में जिलाधिकारी ने महिला समूहों से कहा कि केदारनाथ धाम के लिए जो भी चैलाई का प्रसाद तैयार किया जाएगा वह गुणवत्तायुक्त के साथ-साथ उसकी एक समान पैकेजिंग की जाएगी तथा उसमें किसी भी दशा में पोलिथीन का प्रयोग नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पैकेजिंग एक समान होगी किन्तु वह अपना संस्था का नाम एवं उसका एड्रस का बार कोड डाल सकते हैं।

Must Read  केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण पर्यटक स्थलों को चिन्हित करने हेतु देशव्यापी प्रतियोगिता शुरू की

उन्होंने व्यापारियों से भी अपेक्षा की है कि महिला समूहों द्वारा जो भी प्रसाद तैयार किया जाएगा उसकी संपूर्ण बिक्री करने का सभी से अपना पूर्ण सहयोग देने को कहा जिससे कि महिला समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे प्रसाद की ठीक ढंग से बिक्री हो सके जिससे कि उनकी आमदनी में वृद्धि होने के साथ-साथ उनकी आर्थिकी को मजबूत किया जा सके।

उन्होंने महिला समूहों से अपेक्षा की है कि केदारनाथ धाम में उपलब्ध डिमांड के अनुसार वह अपना माल तैयार करेंगे तथा व्यापारियों को समय से उपब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने व्यापारियों से भी अपेक्षा की है कि प्रसाद सामग्री की बिक्रय के लिए निर्धारित दर के लिए अलग से बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें सभी का सुझाव लिया जाएगा।

Must Read  रुद्रप्रयाग: 22 से 30 मार्च, 2023 तक प्रदेशभर में चैत्र नवरात्रों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक आयोजित की

उन्होंने कहा कि इस यात्रा में जो भी प्रसाद तीर्थ यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा उसमें एक ही दर निर्धारित होगी जिससे कि पारदर्शिता बनी रहे।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एचसी हटवाल, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, अभिहीत अधिकारी मनोज कुमार सेमवाल, भाष्कर पुरोहित, अध्यक्ष श्री केदारनाथ महाप्रसादम् स्वायत सहाकारी संघ सुनील झिंक्वाण, केदारनाथ व्यापार मंडल अध्यक्ष चंडी प्रसाद तिवारी सहित महिला स्वयं सहायता समूह एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *