
डोईवाला: हिमालयीय विश्वविद्यालय और हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज की ओर से प्रथम राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें प्रतिभागियों ने विभिन्न योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया।
विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में 16 से 21 आयु वर्ग में राघव गुप्ता प्रथम, आयुष रावत द्वितीय और नीरज सजवाण तृतीय रहे। महिला वर्ग में लेखनी खत्री प्रथम, अमीषा रावत द्वितीय और साक्षी नौटियाल तृतीय रही। 22 से 26 आयु वर्ग में अनिल सिंह प्रथम, अर्पण पाल द्वितीय और सौरभ तृतीय रहे।
महिला वर्ग में प्रिया भंडारी प्रथम, दामिनी शर्मा द्वितीय और लाजवंती तृृतीय रहे। 27 से 31 वर्ग में आशीष दयाल प्रथम, आनंद प्रकाश द्वितीय, दिनेश कुमार तृतीय, महिला वर्ग में दीपिका प्रथम, मालिनी द्वितीय और मीनाक्षी तृतीय रहे। 32 आयु वर्ग से ऊपर में गिरीश प्रथम, महिला वर्ग में आशा रावत प्रथम रही। प्रतियोगिता में 150 प्रतिभागी शामिल हुए।