Breaking News

श्री झंडे जी दरबार साहिब से निकली नगर परिक्रमा

श्री झंडे जी दरबार साहिब से निकली नगर परिक्रमा
Photo Credit To Bishnoi Abhishek

श्री झंडे जी के आरोहण के बाद आज मंगलवार को महंत देवेंद्र दास महाराज की अगुआई में श्री दरबार साहिब परिसर से नगर परिक्रमा शुरू हुई। परिक्रमा में शामिल होने के लिए 25 हजार से अधिक संगत पहुंची है।

श्री झंडेजी मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। संगतों ने श्री झंडा साहिब पर मत्था टेका और मन्नतें मांगी। संगतों ने श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।

PC: Bishnoi Abhishek

वहीं, श्री झंडे जी मेले में दूर-दराज से आई संगतों ने जमकर खरीदारी की। वहीं, कुछ संगतें लौटनी भी शुरू हो गई हैं। मेला व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया कि श्री झंडे जी के आरोहण के तीसरे दिन निकलने वाली नगर परिक्रमा के लिए बड़ी संख्या में देश-विदेश से संगतें श्री दरबार साहिब पहुंचती हैं।

Must Read  कल से दून में चढ़ेगा गर्मी का पारा

श्री दरबार साहिब, सहारनपुर चौक, कांवली रोड, एसजीआरआर बिंदाल, तिलक रोड, बिंदाल कट, घंटाघर, पलटन बाजार, लक्खीबाग, सहारनपुर चौक, बांबे बाग, समाधि स्थल।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *