Breaking News

KBC 15 में जब आया ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से जुड़ा सवाल, ऐसा था अमिताभ बच्चन का रिएक्शन

KBC 15 में जब आया ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से जुड़ा सवाल, ऐसा था अमिताभ बच्चन का रिएक्शन

Image Source : FILE PHOTO
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट अमिताभ बच्चन।

‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन 14 अगस्त 2023 से शुरू हो गया है। बीते दिन 12वें एपिसोड की अमिताभ बच्चन ने शानदार तरीके से शुरुआत की। हर्षा वर्मा बीते दिन बतौर रोल ओवर कंटेस्टेंट हॉट सीट पर थीं। इन्होंने 12 लाख 50 हजार की धनराशि जीतकर खेल क्विट किया। इसके बाद ‘रिश्ते स्पेशल’ एपिसोड में हरियाणा के हिसार के सागर मिश्रा ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉट सीट पर अपनी जगह पक्की की। वह बीबीए सेकंड ईयर के स्टूडेंट हैं।

कंटेस्टेंट शेयर करते हैं मां से खास बॉन्ड


‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ राउंड जीतने के बाद सागर दौड़कर अपने माता-पिता के पास गए, उन्हें गले लगाया और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से कहा, ‘सर, मैं आपसे माफी मांगना चाहता हूं कि मैं सीधे अपनी मां के पास गया और आपके पास नहीं आया।’ अभिनेता ने कहा, ‘आपने सही काम किया।’ इस पर सागर ने बताया, ‘मेरी मां का केबीसी के साथ 20 साल पुराना नाता है। वह मेरे जन्म से पहले से ही शो में आने की कोशिश कर रही थीं। उन्होंने कड़ी मेहनत की और कोशिश भी की, लेकिन मौका नहीं मिला।’

मां की कोशिश से बेटा पहुंचा केबीसी

सागर ने आगे बताया, ‘जब मैं 12 साल का हुआ, तो मेरी मां ने कहा, ‘मैं कोशिश करूंगी कि मेरा बेटा 18 साल का होने के बाद शो में जाए।’ मैं 18 साल का हो गया हूं और यहां हूं।’ ‘शोले’ फेम एक्टर ने सागर की मां से कहा, ‘आपकी इच्छा पूरी हो गई है। आपने शो में आने के लिए 20 साल तक कोशिश की और देखो, आज ये और भी महत्वपूर्ण हो गया है। मुझे उम्मीद है कि ये आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।”

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से जुड़ा सवाल 

इसके बाद सवालों का दौर शुरू हुआ। 3,000 रुपये के प्रश्न के लिए सागर से पूछा गया, ‘वेस्टरोस किस एंटरटेनमेंट फ्रेंचाइजी में फिक्शनल कॉन्टिनेंट है?’ 

ऑप्शन थे 

  • लॉर्ड ऑफ द रिंग्स
  • गेम ऑफ थ्रोन्स
  • हैरी पॉटर 
  • द विचर

सागर ने सही जवाब दिया, जो कि ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ था।

ऐसा था अमिताभ बच्चन का रिएक्शन

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने फैंटेसी ड्रामा सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि इसे कितने ‘अद्भुत’ तरीके से बनाया गया है।अमिताभ ने कहा, ‘मेरे पास आपके लिए कुछ सामान्य ज्ञान है। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ जॉर्ज आरआर. मार्टिन के एपिक फैंटेसी नॉवेल की एक सीरीज है। सीरीज समाप्त नहीं हुई है और नॉवेल का रूपांतरण अभी बाकी है। आपने देखा ही होगा कि इसे कितने अद्भुत ढंग से बनाया गया है। मैं हैरान हूं, उन्होंने दिल खोलकर खर्च किया है। उनके बैटलफील्ड्स… ड्रेगन उड़ रहे हैं… फाइट सीक्वेंस और न जाने क्या-क्या।’

ये भी पढ़ें: KBC 15: कंटेस्टेंट ने 25 लाख के इस सवाल पर खड़े किए हाथ, क्विट करने के बाद गेस किया सटीक जवाब

KBC 15: कंटेस्टेंट ने 25 लाख के इस सवाल पर खड़े किए हाथ, क्विट करने के बाद गेस किया सटीक जवाब

Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt

Source link

Related posts

Leave a Reply

%d bloggers like this: