Breaking News

धारचूला में दारमा घाटी के चीन सीमा से सटे 14 गांव में पिछले तीन दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है

धारचूला में दारमा घाटी के चीन सीमा से सटे 14 गांव में पिछले तीन दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है

 

 


 

 

आईटीबीपी और सेना के जवान सीमा पर बड़ी मुस्तेदी से ड्यूटी कर रहे हैं। दांतू गांव में हिमालय ब्लू शिप होम स्टे संचालक गुड्डू दताल ने बताया कि  गांव में लगभग एक फीट और पंचाचूली की चोटियों पर दो फीट तक बर्फबारी हुई है। इससे एक तरफ मौसम पर्यटकों के लिए काफी सुहावना हो गया तेा वहीं ठंड भी काफी बढ़ गई है। 



दारमा घाटी में सड़क निर्माण कार्य करने वाली सीपीडब्ल्यूडी के एई अनिल बनग्याल ने बताया कि आगामी माइग्रेशन को देखते हुए उन्होंने ग्राम बालिंग तक सड़क का निरीक्षण किया। फिलहाल दारमा घाटी में आवाजाही के लिए सड़क खुली है।

Must Read  जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने केदारनाथ धाम में विभिन्न दर्शन रैली का आयोजन और यात्रा मार्ग में कार्यक्रमों की जानकारी दी

 


पिछले तीन दिनों से बर्फबारी होने से सड़क पर काफी बर्फ आ गई है। जिससे आवाजाही करना बड़ा जोखिमभरा बना हुआ है। उन्होंने लोगो से अपील की मौसम सही होने पर ही आवाजाही करें।

 


बताया कि माइग्रेशन को देखते हुए दारमा घाटी की अतिसंवेदनशील जगह घटखोला, उर्थिंग में यातायात सुचारू करने के लिए जेसीबी मशीन तैनात कर दी है।

 


कुटी निवासी गुलाब सिंह कुटियाल ने बताया व्यास घाटी के सात गांव में भी पिछले तीन दिनों से बर्फबारी हो रही है। जिससे ठंड काफी बढ़ने से ग्रामीण घरों में रहने को मजबूर है।

Must Read  दर्शन और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखण्ड पुलिस के जवान समर्पित हैं : पुलिस महानिदेशक

 


 

 

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *