देहरादून: वरिष्ठ वित्त प्रबंधक राहुल विजय पर 232 करोड़ रुपये के गबन का आरोप

देहरादून: वरिष्ठ वित्त प्रबंधक राहुल विजय पर 232 करोड़ रुपये के गबन का आरोप

देहरादून हवाई अड्डे पर तैनात रहे वरिष्ठ वित्त प्रबंधक राहुल विजय पर 232 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगा है। राहुल विजय के खिलाफ वर्तमान वरिष्ठ वित्त प्रबंधक चंद्रकांत पी की शिकायत पर दिल्ली सीबीआई शाखा में गत 26 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपी राहुल विजय के पास भारतीय विमान प्राधिकरण (एएआई) के वित्तीय लेनदेन के अधिकार थे। ऐसे में उसने विभिन्न कामों का फर्जी वर्क ऑर्डर दर्शाकर यह रकम अपने खातों में ट्रांसफर कर ली। आरोपी वर्तमान में इसी पद पर जयपुर हवाई अड्डे पर तैनात है। सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) चंद्रकांत पी ने गत 18 अगस्त को सीबीआई को शिकायत की थी कि उन्होंने वर्ष 2019-20 और 2022-23 के वित्तीय रिकॉर्ड की जांच की थी। इसमें कुछ अनियमितताएं सामने आईं। इसके बाद जांच के लिए एक समिति गठित कर दी गई।

पता चला कि जिस वक्त ये अनियमितताएं हुई तब यहां पर राहुल विजय तैनात था। उन्होंने फरवरी 2019 से अगस्त 2022 तक अपने खातों में 232 करोड़ रुपये एएआई देहरादून के एसबीआई के खाते में ट्रांसफर किए हैं। यह रकम विभिन्न कामों के लिए सामग्री खरीद, निर्माण आदि में खर्च होना दर्शायी गई। शुरुआत में राहुल विजय ने बहुत छोटी-छोटी रकम अपने खाते में ट्रांसफर की ताकि यह लेनदेन पकड़ में न आ सके।

Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt

This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited.

Related posts

Leave a Reply