Breaking News

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा दैनिक बुलेटिन

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा दैनिक बुलेटिन

दैनिक बुलेटिन चारधाम यात्रा दिनांकः 24.05.2024

  1. सभी चारधाम यात्रा मार्ग खुले हैं।
  2. श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री धाम हेतु यात्रा सुचारु रुप से चल रही है। मार्ग संकरा होने के फलस्वरुप गेट सिस्टम लागू कर होल्डिंग वाले स्थानों में वाहनों को रोक-रोक कर भेजा जा रहा है।
  3. श्री बद्रीनाथ धाम यात्रा भी सुचारु रुप से चल रही है। वाहनों का आवागमन भी लगातार चल रहा है।
  4. श्री केदारनाथ धाम यात्रा में मार्ग संकरा होने से वाहनों को होल्डिंग वाले स्थानों पर कुछ समय के लिये रोक-रोक कर भेजा जा रहा है।
  5. हरिद्वार, देहरादून जनपद में यात्रियों की सघन रजिस्ट्रेशन चैकिंग करके पुलिस द्वारा सम्बन्धित धामों हेतु भेजा जा रहा है। अन्य स्थलों पर आकस्मिक चैकिंग की जा रही है।
  6. फर्जी रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में अब तक 15 मुकदमें एवं हैली टिकट धोखादड़ी में 05 मुकदमें पंजीकृत किये गये है।
  7. यातायात प्रबन्धन हेतु यातायात प्लान लागू किया जा रहा है।
  8. 08 डायर्वजन मार्गों के माध्यम से यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किय जा रहा है।
  9. दिनांकः 10-05-2024 से दिनांकः 23-05-2024 तक 25 खोये मोबाइल, 22 खोये सामान वापस उनके स्वामियों को वापस कराये गये। 22 बिछड़ों को उनके परिजनों से मिलाया गया। 15 चोरी के मोबाइल बरामद कर 04 अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये गये। 08 श्रृद्धालुओँ का स्वास्थ्य खराब होने पर उपचार दिलाया गया।

सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु उत्तराखण्ड पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है
पुलिस हैल्प लाइन नम्बर 112

पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *