Breaking News

अमेरिका के छात्रों व फैकल्टी ने पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) से भेंट की

अमेरिका के छात्रों व फैकल्टी ने पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) से भेंट की

आज दिनांक 14 मार्च 2023 को ग्रोटन स्कूल, मैसाचुसेट्स, अमेरिका के छात्रों व फैकल्टी Claire Hawkins, Tommy Lamont, व Lizzie Phan ने भारतीय कार्डिनेटर श्री शातनु सेठ तथा श्री जगदीश चमोला के साथ पुलिस मुख्यालय में श्री अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन से भेंट की।

अपर पुलिस महानिदेशक महोदय ने उन्हें विभागीय कार्यों की जानकारी दी। तत्पश्चात पुलिस मुख्यालय का भ्रमण कराया गया। इस दौरान आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर को कायम करते हुए छात्रों को उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा अपराधों पर कार्यवाही, यातायात प्रबन्धन, भीड़ नियंत्रण, आपदा प्रबन्धन, साईबर क्राइम एवं महिला अपराधों पर कार्यवाही आदि के बारे में जानकारी दी गई।

Must Read  ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन 37% पूरा

American students and faculty met Additional Director General of Police (Administration) at Police Headquarters

जिस पर भारतीय कार्डिनेटरों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर श्री अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार, श्रीमती विम्मी सचदेवा, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *