)
Kiku Sharda The Great Indian Kapil Show: कीकू शारदा काफी लंबे समय से ही कपिल शर्मा के साथ काम करते आ रहे हैं. लेकिन अब खबर है कि उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है. गुरुवार को पपराजी वायरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसने उनके फैंस के होश उड़ा गिया. पोस्ट में बताया गया कि कीकू ने नेटफ्लिक्स पर आने वाले इस कॉमेडी शो को छोड़ दिया है. इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया.
कीकू कपिल शर्मा के शो का एक अहम हिस्सा था, जिन्होंने लोगों को अपने अलग-अलग किरदारों से खूब हंसाया. ऐसे में उनका इस तरह से शो छोड़कर चले जाना फैंस हजम नहीं कर पा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कीकू शारदा ने एक नया रियलिटी शो साइन किया है, जिसका नाम है ‘राइज एंड फॉल’. ये शो जल्द ही अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा और इसे अशनीर ग्रोवर होस्ट करेंगे. माना जा रहा है कि इसी वजह से कीकू ने कपिल शर्मा का शो छोड़ने का फैसला लिया है.
कीकू शारदा ने छोड़ा कपिल शर्मा शो
हालांकि, अभी तक कीकू ने खुद इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. बताया जा रहा है कि ये फैसला उन्होंने उस वक्त लिया जब कुछ दिन पहले उनकी को-एक्टर कृष्णा अभिषेक से सेट पर बहस हो गई थी. दोनों के बीच कहासुनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. इस वीडियो में कीकू कहते दिखे, ‘टाइमपास कर रहा हूं?’. जिस पर कृष्णा नाराज हो गए और उन्होंने कहा, ‘तो फिर ठीक है, आप कर लो. मैं जा रहा हूं’. इसके बाद माहौल थोड़ा टेंशन वाला हो गया.
कृष्णा-कीकू के बीच हुआ था झगड़ा
वीडियो में आगे कीकू कृष्णा से कहते हैं कि उन्हें बुलाया गया है तो पहले वे अपना हिस्सा पूरा करेंगे. इसके जवाब में कृष्णा ने कहा कि वे उन्हें हमेशा प्यार और सम्मान करते हैं और अपनी आवाज ऊंची नहीं करना चाहते. कीकू ने फिर समझाते हुए कहा कि बात आवाज उठाने की नहीं है बल्कि इसे गलत तरीके से समझा जा रहा है. हालांकि, बाद में ये बहस शांत हो गई थी, लेकिन क्लिप ने खूब सुर्खियां बटोरीं. कीकू ने शो ‘बंपर लॉटरी’ जैसे कई मजेदार किरदार निभाए हैं और लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.
फैंस को पसंद आते थे कीकू के किरदार
कपिल शर्मा के साथ उनकी जुगलबंदी हमेशा दर्शकों को खूब पसंद आई है. यही वजह है कि उनके शो छोड़ने की खबर से फैंस उदास हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. पहले एक इंटरव्यू में कीकू ने कहा था कि उन्हें कभी भी औरत का किरदार निभाने से कोई दिक्कत नहीं रही. उन्होंने बताया कि ये उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो’ के समय से ही करना शुरू किया था. कीकू का कहना है कि वे हर किरदार को मर्यादा और मनोरंजन के साथ निभाते हैं ताकि दर्शकों को पसंद आए.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt
This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited