Breaking News

राखी सावंत ने रोते-रोते सुनाई मिसकैरेज की कहानी, बोलीं- पति की इस हरकत के चलते…!

राखी सावंत ने रोते-रोते सुनाई मिसकैरेज की कहानी, बोलीं- पति की इस हरकत के चलते…!

Image Source : INSTAGRAM
राखी सावंत और आदिल दुरानी।

राखी सावंत को उनके बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए जाना जाता है। राखी कुछ भी करने से पहले ज्यादा सोचती नहीं हैं। वो काफी बेफिक्र हैं। इन दिनों राखी सावंत एक बार फिर अपने पति को लेकर चर्चा में आ गई हैं। अचानक से शादी, फिर मारपीट का मामला और इसके बाद पति के जेल पहुंचने की खबर सामने आई थीं। अब राखी के पति आदिल दुरानी जेल से छूट गए हैं और उन्होंने बाहर आते ही राखी सावंत पर कई गंभीर आरोप लगाए। इन आरोपों पर राखी सावंत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के चुप्पी तोड़ी है। 

राखी का हुआ मिसकैरेज

राखी सावंत ने अपनी हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि वो प्रेग्नेंट थी। पति के धोखे के बारे में पता लगते ही उनके ब्लीडिंग शुरु हो गई, जिस वजह से उनका मिसकैरेज हो गया। उन्होंने अपना बच्चा खोया। राखी ने कहा, ‘जब इसने मेरे साथ शादी नहीं मानी थी तो उस वक्त मैं प्रेग्नेंट थी। फिर मुझे पता चला कि इसकी गई गर्लफ्रेंड थी। इसके कई लड़के-लड़कियों से अवैध संबंध थे। इस वजह से मुझे इतना मेंटल टॉर्चर हुआ कि मेरा मिसकैरेज हो गया, मुझे ब्लीडिंग होने लगी, जो किसी को चलते-चलते भी हो सकती है, मैंने अबॉर्शन नहीं कराया था। मैं इस्लाम मानती हूं, वो पाप है, वो गुनाह है। आदिल को एकता कपूर के शो में जाना है। वो पब्लिसिटी के लिए कर रहा है।’

मां के इलाज के लिए आदिल को दिए थे 10 लाख रुपये
राखी ने ये भी बताया, ‘जब मैं बिग बॉस में गई थी तो मैं अपनी मां के इलाज के लिए 10 लाख का चेक आदिल को देकर गई थी। मेरी मां बिग बॉस मराठी में आना चाहती थी, लेकिन वो उसे नहीं आने दिया और खुद आ गया। मुझे लगा मेरी मां आएगी, लेकिन ये आ गया था।’ 

आदिल के दावे
आदिल ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उसने कहा कि उससे शादी करने से पहले राखी ने रितेश को तलाक नहीं दिया था। आदिल का दावा है कि वो अब भी उससे पैसे लेती हैं। आदिल का दूसरा दावा है कि उसे ड्रग्स देकर राखी ने न्यूड वीडियो बनाए थे। उससे शादी के बाद चोरी-छिपे लंदन में पुराने पति रितेश से मुलाकात की थी। आदिल दुरानी ने बताया कि राखी उसे बुरी तरह पीटा करती थीं। आदिल दुरानी ने ये भी बताया कि राखी ने उससे लग्जरी गाड़ी और दुबई में घर खरीदवाया। 

2.5 करोड़ से ज्यादा पैसे आदिल ने राखी पर किए थे खर्च
इसके अलावा आदिल दुरानी का दावा है कि उसने राखी सावंत पर कुल 2.8 करोड़ रुपये खर्च किए थे। साथ ही कहा कि राखी ने 3 लाख रुपये देकर इरानी लड़की से झूठा रेप केस कराया था। आदिल ने भी बताया कि राखी सावंत का यूट्रस नहीं है, जिस वजह से वो कभी मां नहीं बन सकती। शादी के बाद भी राखी मीडिया के सामने झूठ बोलती थीं। वो मीडिया के सामने पूछती थी कि आदिल से पूछो शादी कब करेगा।

ये भी पढ़ें: पति आदिल की पोल खोलते-खोलते फूली राखी सावंत की सांस, बोलीं- मार-मारकर कराया इस्लाम कबूल

अनुपमा को दिन में तारे दिखाएगी पाखी, बनेगी अपनी मां की सबसे बड़ी दुश्मन

Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt

Source link

Related posts

Leave a Reply

%d bloggers like this: