Breaking News

आगामी मानसून काल के आगमन को देखते हुए पिथौरागढ़ आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के दृष्टिगत बैठक आयोजित

आगामी मानसून काल के आगमन को देखते हुए पिथौरागढ़ आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के दृष्टिगत बैठक आयोजित

पिथौरागढ़ 28 अप्रेल 2023- आगामी मानसून काल के आगमन को देखते हुए आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी रीना जोशी ने विकास भवन सभागार में राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, जलसंस्थान, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, एसएसबी, आईटीबीपी, आर्मी, बीआरओ, खाद्य व विकास आदि संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारी के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़े विभाग लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्गो पर भू-स्खलन वाले चिह्नित स्थानों पर जेसीबी आदि मशीनें तैनात रखी जायें तथा मानसूनकाल में भू-स्खलन से मार्ग बाधित होने पर आपसी समन्वय बनाकर कार्य करते हुए तत्काल ही यात्रा मार्गों को सुचारू करने के कार्य किये जायें। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे प्राइवेट संस्थान जिनके पास जेसीबी आदि मशीनें उपलब्ध है उनके फोन नंबर भी एकत्रित कर रखे जाएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनसे संपर्क स्थापित कर मशीनों को हायर किया जा सके।

Must Read  गंगा दशहरा स्नान पर्व के लिये पूरे मेला क्षेत्र को 11 जोन 40 सेक्टरों में विभाजित: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के अधिकारियों के साथ ही वन व राजस्व विभाग के अधिकारियों को जनपद के यात्रा मार्गो से सटे वैकल्पिक मार्गों को चिन्हित करने व झाड़ी आदि का कटान कर वैकल्पिक मार्गो को दुरुस्त करने के निर्देश दिए ताकि यात्रा मार्ग बाधित होने पर फसें लोगों को वैकल्पिक मार्गो द्वारा मुख्य मार्गो या सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को मनरेगा के अंतर्गत निर्मित हेलीपैड की सूची लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि उनके द्वारा हेलीपैड का स्थली निरीक्षण कर उनकी स्थिति के बारे में पता लगाया जा सके।

Must Read  उत्तराखंड की संस्कृति की झलक के बीच सरकार द्वारा अपनी उपलब्धियों को आम जन के सामने रखा


जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील भवनों का चिह्नीकरण करते हुए इन भवनों में निवासरत परिवारों को मानसून काल में अन्यत्र शिफ्ट किया जाए ताकि किसी प्रकार की जनहानि न होने पाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को शेल्टर हाउस के रूप में उपयोग होने वाले भवनों का स्थलीय निरीक्षण करने तथा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित सभी कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसएसबी व आईटीबीपी के कंट्रोल रूम के फोन नंबर भी एकत्रित किए जाने के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि ऐसे स्कूल भवनों का चिन्हनीकरण कर लिया जाए जिनके भवन जर्जर स्थिति में है तथा बरसात होने पर इन भवनों में कक्षाओं को संचालित न किया जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे स्थानों का भी चिह्नीकरण कर लिया जाय जहां स्कूली छात्र-छात्राएं नदी पार कर स्कूल पहुंचते हैं। इन स्थानों पर बच्चों के सुरक्षित मार्ग से स्कूल पहुंचने या अन्य कार्य योजना तैयार की जाय।

Must Read  केदारनाथ धाम में बेहतर साफ- सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं


जिलाधिकारी ने विद्युत एवं जलसंस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून काल में विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर उसे तत्काल दूरुस्थ किया जा सके इस हेतु कार्य योजना प्रस्तुत की जाय।


जिलाधिकारी ने नगर निकायों के अधिकारियों को नगर क्षेत्रों में चौक पड़े नाले- नालियों की सफाई करने एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जनपद क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।


बैठक में एसपी लोकेश्वर सिंह, एडीएम फिंचाराम चौहान, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, एसीएमओ हेमंत कुमार मर्तोलिया, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एमसी तिवारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी ज्वाला प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *