Breaking News

अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के आई.सी.सी. टी20 विश्व कप जीतने पर मुख्यमंत्री ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी

अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के आई.सी.सी. टी20 विश्व कप जीतने पर मुख्यमंत्री ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी

 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के आई.सी.सी. टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी इस सफलता से पूरा देश गौरवान्वित हुआ है।

भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। यह पहला मौका है जब भारतीय महिलाओं (सीनियर या जूनियर) ने विश्‍व कप खिताब जीता। शैफाली वर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने पोचेफ्स्‍ट्रूम में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्‍लैंड को 36 गेंदें शेष रहते हुए सात विकेट से मात दी।

Must Read  मुख्यमंत्री ने चंपावत के टनकपुर में आयोजित 10 दिवसीय सरस आजीविका मेला 2023 का शुभारंभ किया

इंग्‍लैंड ने अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 17.1 ओवर में केवल 68 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 14 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्‍ड कप की पहली चैंपियन बनी।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *