
ऋषिकेश: भैरंट बाबा आश्रम में साकेत वासी स्वामी केशव दास महाराज की छठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि पर संतों ने स्वामी केशव दास महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रविवार को तपोवन स्थित भैरंट बाबा आश्रम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में साकेतवासी स्वामी केशव दास महाराज की छठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि स्वामी केशव दास महाराज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के बाल सखा थे। वे सदैव दीन दुखियों की सेवा के लिए कार्य करते रहे। भैरंट बाबा के उत्तराधिकारी महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज ने कहा कि भैरंट बाबा का सादा जीवन हमेशा मां गंगा को समर्पित रहा। वे जीवन भर गो, गंगा, गायत्री को अपना मूल मंत्र मानकर सेवा भाव से कार्य करते थे।
मौके पर महामंडलेश्वर डॉ. रामेश्वर दास महाराज, महामंडलेश्वर दया राम दास महाराज, तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, स्वामी पवन दास, महंत अमर दास, स्वामी सर्वेश्वर दास, स्वामी शंकर दास, राजन दास, श्याम चरण दास,विष्णु दास, महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य महंत स्वामी चक्रपाणि, महावीर दास, बिंद्राबन दास महाराज, ललिता मित्तल, बलवंत, हरिओम खत्री, अमित खत्री, अभिषेक शर्मा, गुरविंदर सलूजा आदि उपस्थित रहे।