Breaking News

रुद्रप्रयाग जनपद में अतिक्रमण पर कड़ी निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की

रुद्रप्रयाग जनपद में अतिक्रमण पर कड़ी निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की

जनपद में अतिक्रमण पर कड़ी निगरानी रखने के लिए एवं किए जा रहे अतिक्रमण को त्वरित ध्वस्त करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सड़क मार्ग से जुड़े अधिकारियों, नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों, पुलिस व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।


बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग से जुड़े अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि उनके अधीन जो भी सड़कें हैं यदि उनकी सड़कों पर किसी भी तरह से अतिक्रमण किया जाता है तो उस अतिक्रमण को तत्काल ध्वस्त करते हुए संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Must Read  जी-20 के जरिए वैश्विक स्तर पर मिलेगी उत्तराखंड को नई पहचान : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उन्होंने सभी अधिकारियों को सचेत किया है कि यदि किसी की सड़कों में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण किया जाता है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी, इसलिए सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि उनके अधीन जो भी सड़कें हैं उन सड़कों के किनारे किसी भी तरह से कोई अतिक्रमण न हो। जिलाधिकारी ने वन क्षेत्राधिकारी को भी निर्देश दिए कि वन क्षेत्रांतर्गत किसी भी तरह से अतिक्रमण न हो यदि किसी के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा हो तो उस पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही अमल में लाना सुनिश्चित करें।


उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि वह भी अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखें एवं उनके क्षेत्र में कोई अतिक्रमण किया जाता है तो उस पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था दुरस्त रखने के लिए किसी प्रकार से फुटपाथों पर किसी भी व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण न किया जाए।

Must Read  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया आज उत्तराखंड दौरे पर

यदि किसी भी दुकानदार द्वारा फुटपाथ पर सामान लगाया जाता है तो उन पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बिना अनुमति के लगाए गए होर्डिंग्स व प्रचार सामग्री को तुरंत हटवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए।


उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए किसी भी अधिकारी को अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस व प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता है तो उन्हें तत्काल इस संबंध में अवगत कराया जाए ताकि इस संबंध में उन्हें पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा सके।


बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, अधि. अभि. लोनिवि जेएस रावत, ऊखीमठ मनोज भट्ट, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई कमल सिंह सजवाण, जखोली ओम जी गुप्ता, एनएच राजवीर सिंह चौहान, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एनके ओझा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार कुरील सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Must Read  जल संस्थान और सिंचाई विभाग ने 100 करोड़ के बिजली बिल जमा नहीं कराया

जिला सूचना अधिकारी,
रुद्रप्रयाग l

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *