
उत्तराखंड में रविवार को एक लाख 14 हजार अभ्यर्थियों ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा दी। परीक्षा के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, पुलिस-प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी को रुकने की इजाजत नहीं दी गई।
रविवार को राज्य लोक सेवा आयोग ने 445 पदों के लिए 412 केंद्रों पर कनिष्ठ सहायक की परीक्षा कराई। राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधर सिंह रावत ने बातया कि परीक्षा के लिए कुल 1,45,239 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
इनमें से 1,14,052 अभ्यर्थियों (78.50 प्रतिशत) ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt