
देहरादून नगर पालिका के 80 (1980) के दशक में अध्यक्ष व नेशनल न्यूज़ एजेंसी के स्वामी , कई सामाजिक संस्थाओं से , दयाल बाग के सेवा कार्यों को समर्पित, हर पल ज़रूरत मंद लोगों के तन मन व धन से सहायता को तत्पर श्री दीना नाथ सलूजा का अतिदुःखद समाचार प्राप्त हुआ है ।
देहरादून ही नही पहाड़ के कई लोगों ने अपना एक सहारा खो दिया है ।
उनका देहरादून के सामाजिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक जगत में अपूर्व योगदान रहा । उनकी अपूरणीय क्षति का शून्य भरा जाना असम्भव है । उनको शत शत नमन ,भावभीनी श्रधांजलि । उनके इष्ट मित्रों व परिवार के प्रति सवेदनाएँ ।
News By @Surendra Kumar