
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक परीक्षा को जिला प्रशासन व पुलिस एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई गई। जनपद के अन्तर्गत 11 परीक्षा केंद्रो में परीक्षा का आयोजन किया गया।
अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने अवगत कराया कि कनिष्ठ सहायक की परीक्षा हेतु जनपद में कुल 2774 अभ्यर्थियों मे से 2158 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा 616 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
उन्होंने अवगत कराया कि जिन 11 केंद्रों में परीक्षा सम्पन्न कराई गई है उनमें अटल उत्कृष्ट रा0इ0का0 रुद्रप्रयाग, अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलाबराय रुद्रप्रयाग, श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल तिलणी रुद्रप्रयाग, राजकीय पालीटेक्निक रतूडा रुद्रप्रयाग, राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा रुद्रप्रयाग, राजकीय इंटर कॉलेज नगरासू, अटल उत्कृष्ट रा0इ0का0 अगस्त्यमुनि, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि, चिल्ड्रन एकेडमी इंटरमीडिएट कॉलेज अगस्त्यमुनि, ए0पी0बी0राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि तथा राजकीय इंटर मीडिएट कालेज तिलकनगर शामिल हैं।