
चारधाम यात्रा के लिए छह दिनों में 1.27 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें केदारनाथ धाम के लिए 70 हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है।
इस बार पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो माह पहले की पंजीकरण शुरू किया है। 21 फरवरी से केदारनाथ और बदरीनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्री अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण कपाट खुलने की तिथि
घोषित होने के बाद ही शुरू किया जाएगा।
पर्यटन विभाग के उप निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए 1.27 लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं। इसमें केदारनाथ के लिए 70 हजार और बदरीनाथ के लिए 57 हजार लोग पंजीकरण करा चुके हैं।