
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पर्वतीय जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अगले तीन दिन तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में मौसम शुष्क रहेगा।
कल उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में तेज बारिश हुई। राजधानी देहरादून में भी जमकर मेघ बरसे। मसूरी में बारिश के बाद घना कोहरा छा गया।
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt