
रुद्रप्रयाग. चारधाम यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. केदारनाथ से सीधे बद्रीनाथ जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग होने वाला चोपता-उखीमठ-मंडल गोपेश्वर मोटरमार्ग संसारी ऊखीमठ के बीच भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है. रास्ते की हालत देखते हुए प्रशासन ने भी आवागमन बंद करवा दिया है. दो-दिन दिन पहले इसी रास्ते पर दरारें पड़ी हुई थीं और गुरुवार 12 मई को यहां भूस्खलन हुआ, जिसमें एक पूरी चट्टान नीचे भरभराकर गिर पड़ी.
पहाड़ी टूटने की तस्वीरें जो सामने आईं, उनमें चट्टान टूटने का डरावना दृश्य दिखाई दिया. इस घटना के समय कुछ यात्रियों ने वीडियो भी बना लिये. यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर ये है कि यह वैकल्पिक मार्ग बंद होने के बाद अब वो किस रूट का इस्तेमाल करें. कुंड से बद्रीनाथ या चोपता जाने के लिए रुद्रप्रयाग-कर्णप्रयाग-चमोली या फिर भीरी मक्कू वैकल्पिक मार्ग का उपयोग भी यात्री कर सकते हैं.
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt