Breaking News

रुद्रप्रयाग: स्वास्थ्य विभाग ने श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 04 हेल्थ एटीएम की स्थापना कर दी

चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 04 हेल्थ एटीएम की स्थापना कर दी है। अवशेष एक स्थान पर शीघ्र ही हेल्थ एटीएम की स्थापना की जाएगी।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एचसीएच मर्तोलिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा श्रीकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर 05 हेल्थ ए.टी.एम.की स्वीकृत किये गये थे, जिनमें से प्रा.स्वा.के.गुप्तकाशी, प्रा.स्वा.के.फाटा, प्रा.स्वा.के.गौरीकुण्ड व माधव चिकित्सालय नारायणकोटी में हैल्थ एटीएम की स्थापना कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि शेष 01 हेल्थ एटीएम की स्थापना श्रीकेदारनाथ धाम यात्रा पैदल मार्ग पर एमआरपी बेस कैम्प में की जानी है जिसकी शीध्र ही स्थापना कर दी जाएगी।

Must Read  केदारनाथ धाम ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है


उन्होंने बताया कि हेल्थ एटीएम पर ब्लड प्रेशर शुगर वजन लंबाई शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बाडी मास इंडेक्स , बाॅडी फैट, डिहाइड्रेशन,पल्स रेट आदि की जांच की जायेगी।


उन्होने बताया कि इन पांचो हेल्थ एटीएम पर कार्य करने वाले तकनीकि स्टॉप का बुधबार को प्रा.स्वा.के.गुप्तकाशी में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *