
देहरादून: प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं रोकने के तमाम दावों के बावजूद अभी तक ब्लैक स्पाट व दुर्घटना संभावित स्थल पूरी तरह से ठीक नहीं किए जा सके हैं। प्रदेश में चिह्नित 163 ब्लैक स्पाट में से 117 ही ठीक हो पाए हैं।
अभी 46 पर काम होना शेष है। वहीं प्रदेश में 2533 दुर्घटना संभावित स्थल हैं। इनमें से 1593 पर ही काम हुआ है। अभी 940 स्थलों पर काम किया जाना बाकी है।
पांच साल पहले सड़क सुरक्षा समिति ने प्रदेश में 158 ब्लैक स्पाट चिह्नित किए थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 163 हो चुकी है। दरअसल, ब्लैक स्पाट वह क्षेत्र होता है, जिसके 100 मीटर के दायरे में पांच से अधिक मौत और 10 से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। किन्तु इस मामले में हीलाहवाली यात्रियों पर भारी पड़ रही है।