Breaking News

महादेव ऑनलाइन लॉटरी मामले पर सामने पुलकित सम्राट की पहली प्रतिक्रिया

महादेव ऑनलाइन लॉटरी मामले पर सामने पुलकित सम्राट की पहली प्रतिक्रिया

Image Source : INSTAGRAM
पुलकित सम्राट।

देशभर में इस वक्त एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की ओर से लगातार कार्रवाई का दौर जारी है। अब ED की जांच के दायरे में बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता रणबीर कपूर का भी नाम सामने आया है। इसके बाद अब जांच एजेंसी ने गुरुवार को महादेव ऑनलाइन लॉटरी जांच मामले में कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को भी समन भेजा है। रडार में कई और सेलेब्स का भी नाम सामने आया है। इनमें ‘फकरे 3’ एक्टर पुलकित सम्राट का भी नाम शामिल है। इस सिलसिले में इंडिया टीवी ने पुलकित से खास बातचीत की है। 

पुलकित का रिएक्शन

पुलकित सम्राट से हुई खास बातचीत में जब उनसे महादेव ऑनलाइन लॉटरी मामले में ईडी के रडार में आने पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो एक्टर ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी ही नहीं है। पुलकित का कहना था, ‘मुझे तो इस बारे में अभी पता नहीं है… मैं इस बारे में अभी नहीं जानता। मैं वापस मुंबई जाकर जरूर पता करूंगा।’ ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि कोई कैसे इतने बड़े मामले से अनजान रह सकता है। 

क्या है महादेव एप लॉटरी घोटाला?
ED ने सितंबर महीने में महादेव ऑनलाइन लॉटरी एप मामले की जांच करते हुए कोलकाता, भोपाल, मुंबई समेत देश के विभिन्न शहरों में छापेमारी कर के 417 करोड़ की संपत्ति फ्रीज और जब्त की थी। तब यह मामला चर्चा में आया था। छत्तीसगढ़ के सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल इस कंपनी के  मुख्य प्रवर्तक हैं और दुबई से अपना संचालन करते हैं। इस कंपनी पर अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों को नए उपयोगकर्ता दिलाने, बेनामी बैंक खातों व पैसों की हेराफेरी करने का आरोप है। 

रणबीर समेत इन एक्टर्स का भी सामने आया नाम
बता दें, अब तक मिली जानकारी के मुताबिक,  ED की जांच के दायरे में अभिनेता रणबीर कपूर के अलावा आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली अजगर, विशाल डडलानी, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कर, एली अव्राम, भारती सिंह, सनी लियोनी, भाग्य श्री, पुलकित, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक का नाम आने की भी खबर निकल कर सामने आई है।  

ये भी पढ़ें: ED के समन के बाद पहली बार दिखे रणबीर कपूर, टी-शर्ट के जरिये कही दिल की बात!

भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ा था KBC 15 का 50 लाख का सवाल, जवाब पता होते हुए भी रकम जीतने से चूका कंटेस्टेंट

Latest Bollywood News

Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt

Source link

Related posts

Leave a Reply

%d bloggers like this: