Breaking News

जगजाहिर हुआ सलमान खान-अरिजीत सिंह का पैचअप, एक्टर ने लगाया लड़ाई पर ब्रेक

जगजाहिर हुआ सलमान खान-अरिजीत सिंह का पैचअप, एक्टर ने लगाया लड़ाई पर ब्रेक

Image Source : INSTAGRAM
सलमान खान और अरिजीत सिंह।

सलमान खान और अरिजीत सिंह की लड़ाई कोई नई बात नहीं है। दोनों के बीच 9 साल से तनातनी चल रही है। इस लड़ाई के बाद से ही अरिजीत सिंह को सलमान की किसी भी फिल्म में गाने का मौका नहीं मिला। इसके साथ ही जो गाना वो कर रहे थे वो भी छीन लिया गया था। वैसे सालों से चल रहे इस मामले पर पूरी तरह से ब्रेक लगत गया है। आप सोच रहे होंगे कि ये हम किस आधार पर बता रहे हैं? आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों का झगड़ा खत्म हो गया? तो ऐसे में आपको बता दें कि अरिजीत सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में गाना गा रहे हैं। 

सलमान की फिल्म में अरिजीत का गाना

हाल में ही सलमान खान ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से सनसनी मचा दी है। सलमान खान ने अपने इस इंस्टा पोस्ट में बताया कि जल्द ही उन्की फिल्म ‘टाइगर 3’ का नया गाना आने वाला है और इसके किसी और ने नहीं बल्कि अरिजीत सिंह ने गाया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी और कटरीना की धांसू जोड़ी की एक तस्वीर भी पोस्ट की है। अब इस जग जाहिर हो गया है कि अरिजीत और सलमान खान का पैचअप हो गया है। इस पोस्ट में सलमान ने कैप्शन में लिखा, ‘पहले गाने की पहली झलक। लेके प्रभु का नाम! ओह हां, ये है अरिजीत सिंह का पहला गाना मेरे लिए। गाना 23 अक्टूबर को आएगा। टाइगर 3 इस दिवाली, 12 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी फिल्म।’

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी एक्स पर लिखा, ”टाइगर 3′: अरिजीत सिंह ने सलमान खान के लिए गाना गाया… गायक अरिजीत सिंह ने पहली बार सलमान खान के लिए गाना रिकॉर्ड किया…YRF सोमवार को Tiger3 का पहला गाना Leke Prabhu Ka Naam जारी करेगा।’

पहले वायरल हुआ था एक वीडियो
दरअसल सलमान खान के किसी फैन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। उसने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अरिजीत सिंह सलमान खान के घर के बाहर दिखे आज, क्या हो रहा है?’ इसके बाद फैंस को यही लगने लगा कि अब दोनों साथ काम करेंगे। कई फैंस को ये भी लगा था कि सलमान के घर पर हुई इस मीटिंग में ‘टाइगर 3’ पर चर्चा हुई होगी और इसी फिल्म में अरिजीत कोई गाना गाते नजर आएंगे और ठीक ऐसा हुआ भी। 

क्या था पूरा मामला
बता दें, कि साल 2014 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ था। सलमान ने अवॉर्ड के लिए अरिजीत के नाम की घोषणा की थी। नाम का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा- तू है विनर। इस अवॉर्ड फंक्शन में अरिजीत साधारण कपड़ों में पहुंचे थे। उन्होंने सलमान को जवाब में कहा था कि आप लोगों ने सुला दिया। इस घटना के बाद से ही सलमान थखान की फिल्म ‘बजरंदी भाईजान’, ‘किक’ और ‘सुल्तान’ के गाने अरिजीत से छीन लिए गए थे। उन दिनों ये मामला काफी गरम रहा था। 

ये भी पढ़ें: सनी देओल को पापा धर्मेंद्र ने अलग अंदाज में कहा हैप्पी बर्थडे, भाई बॉबी और बेटे करण ने दिखाईं Unseen Photos

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आदित्य ठाकरे ने किया हाई कोर्ट का रुख, CBI जांच की मांग की

Latest Bollywood News

Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt

Source link

Related posts

Leave a Reply

%d bloggers like this: