Breaking News

इजराइल में फंसी नुसरत भरूचा थीं, जल्द भारत लौटेंगी एक्ट्रेस

इजराइल में फंसी नुसरत भरूचा थीं, जल्द भारत लौटेंगी एक्ट्रेस

Image Source : INSTAGRAM
Nushrratt Bharuccha

फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने इजरायल पर हमला किया है, जिसके बाद दोनों देशों में युद्ध शुरू हो गया। हमास ने इजराइल में विदेशियों को भी नहीं छोड़ा है। हमास ने नेपालियों को भी बंधक बना लिया है। ऐसे में वहां पर बहुत सारे भारतीय भी फंस गए हैं। वहीं इजराइल और हमास युद्ध के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी फंस गई हैं। नुसरत की टीम और उनका परिवार उनसे संपर्क नहीं कर पा रहा है।

इजराइल में फंसी नुसरत भरूचा 


इजरायली सेना की गिनती दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में की जाती है। उसके पास दुनिया की सबसे जबरदस्त खुफिया एजेंसी मोसाद है, लेकिन इसके बाद भी हमास इजरायल पर हमला करने में सफल हो गया। ऐसे में नुसरत भरूचा की टीम और परिवार के बीच काफी चिंता में है। सुत्रों के अनुसार नुसरत हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गई थीं। 

नुशरत से नहीं हो पा रहा संपर्क

उनकी टीम की ओर से दिए गए मैसेज के अनुसार आखिरी बार एक्ट्रेस से दोपहर करीब 12.30 बजे संपर्क हुआ था तब नुशरत ने बताया था वो सभी के साथ बेसमेंट में है। इसी बीच एक्ट्रेस को लेकर नई अपडेट सामने आई है कि वह इजराइल में सुरक्षित जगह पर हैं और बहुत जल्द भारत भी आ जाएंगी। एक्ट्रेस को सुरक्षित वापस भारत लाने की कोशिश कर रहे हैं। 

नुसरत भरूचा की मां से हुई बात 

नुसरत भरूचा, जो हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए इजराइल गई थीं, वह सफलतापूर्वक हवाई अड्डे तक पहुंच गई हैं। एक्ट्रेस सुरक्षित है और जल्द ही वह इजराइल से बाहर निकल जाएंगी। नुसरत भरूचा के घर जाकर उनकी मां तसनीम से इंडिया टीवी के रिपोर्टर ने बात की उन्होंने कहा मेरी बेटी वापस आ रही है सुरक्षित है हम बहुत खुश है।

ये भी पढ़ें-

Taapsee Pannu की पैपराजी से हुई नोकझोंक, ताना मारते हुए कहा- ‘धक्का लग गया’

Mission Raniganj Vs Thank You For Coming दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाई धमाल, किया बस इतना कलेक्शन

गौरी खान की इन फैमिली फोटोज में दिखा, शाहरुख खान से लेकर सुहाना खान तक का प्यारा बॉन्ड

 

Latest Bollywood News

Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt

Source link

Related posts

Leave a Reply

%d bloggers like this: