Breaking News
38th National Games from 28 January to 14 February

द पॉली किड्स स्कूल डी.एल.रोड और नींबूवाला ब्रांच ने अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया 

द पॉली किड्स स्कूल डी.एल.रोड और नींबूवाला ब्रांच ने अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया 

गुणवत्तापूर्ण और संस्कारवान शिक्षा देना द पाली किड्स स्कूलों की सर्वोच्च प्राथमिकता है – कैप्टन मुकुल महेन्द्रु

देहरादून – द पॉली किड्स स्कूल डी.एल.रोड और नींबूवाला ब्रांच ने अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। यह कार्यक्रम सर्वे आफ इंडिया ऑडिटोरियम देहरादून में मनाया गया। द पॉली किड्स स्कूल के डी.एल.रोड और नींबूवाला ब्रांच के वार्षिकोत्सव के अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और रामायण पर आधारित शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। सर्वे ऑफ इंडिया के ऑडिटोरियम में आयोजित वार्षिकोत्सव में 350 नन्हें बच्चों की अद्भुत प्रतिभा देखने को मिली और जिसमें 800 अभिभावकों ने प्रस्तुतियों को बहुत पसंद किया।

इस अफसर पर मुख्य अतिथि  एम. एल. ए.  सविता कपूर और विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर के एल तलवाड़  मौजूद रहे। ‘टेल्स ऑफ इंडिया’ थीम पर आधारित प्रस्तुतियों में सम्राट अशोक द्वारा सशस्त्र विजयों का परित्याग कर बौद्ध धर्म को अपनाने और मानवता की सेवा को अत्यंत रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया। रानी पदमावत के साहस और शहीद भगत सिंह और उनके साथियों को अंग्रेजों द्वारा फांसी दिये जाने की घटनाओं के सजीव चित्रण को दर्शकों ने खूब सराहा।

रामायण थीम पर आधारित प्रस्तुतियों में राम जनम उत्सव, सीता स्वयंवर , वनवास गमन, सीता हरण और हनुमान चालीसा के दृश्य देखकर सभी भावभोर हो गए। 

स्कूल के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेन्द्रु ने अपने संबोधन में कहा कि गुणवत्तापूर्ण और संस्कारवान शिक्षा देना द पाली किड्स स्कूलों की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर निर्देशक  रंजना महेंद्रू,  राजेश गुजराल, मुकेश गुजराल,  ऋषभ डोभाल,  रोहित सिंह,  शिप्रा आनंद,  सिद्धार्थ चंदोला,  शोभित ,  विनोद भट्ट, कोमल,  तरुण ठाकुर, सिस्टम कोऑर्डिनेटर  दिव्या जैन, इवेंट कोऑर्डिनेटर दीप्ति सेठी और प्रिंसिपल संगीता मल्होत्रा और दिव्या अग्रवाल मौजूद रहीं।

Related posts

Leave a Reply