Uniform Civil Code, Uttarakhand 1

The Delhi Files: विवेक अग्निहोत्री ने अचानक बदला फिल्म का टाइटल, अब इस दिन देगी दस्तक, टीजर की डेट भी आई सामने

The Delhi Files: विवेक अग्निहोत्री ने अचानक बदला फिल्म का टाइटल, अब इस दिन देगी दस्तक, टीजर की डेट भी आई सामने

The Delhi Files: फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की अगली फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ के लिए दर्शक अभी से बेताब हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म ‘बंगाल के नरसंहार’ पर आधारित होगी. इससे पहले कि फिल्म दर्शकों के बीच पहुंच जाती मेकर्स ने इसका टाइटल बदल दिया है. इतना ही फिल्म के प्रीमियर की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. इसे लिए विवेक ने यह भी बताया कि फिल्म का टीजर कब जारी किया जाएगा.

अब हो गया ये नाम

Uniform Civil Code, Uttarakhand 2

फिल्म ‘दिल्ली फाइल्स’ का नाम बदलकर अब ‘द बंगाल फाइल्स’ कर दिया गया है. इस बड़ी घोषणा के साथ विवेक रंजन ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘बहुत बड़ी घोषणा, ‘दिल्ली फाइल्स’ अब ‘द बंगाल फाइल्स’ हो गई है. टीजर इस गुरुवार, 12 जून को दोपहर 12 बजे आ रहा है. फिल्म 05 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही.’ बता दें कि ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ को पहले 15 अगस्त को सिनेमाघरों में उतारा जाने वाला था.

फैंस दिखे उत्साहित
‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर सोशल मीडिया पर प्रशंसक खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं. हालांकि, विवेक रंजन ने इस बदलाव के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया है. फिल्म की घोषणा के साथ ही एक संदेश भी साझा किया गया है, जिसमें उन्होंने संकेत देते हुए कहा, ‘मेरे पास एक अच्छा विकल्प है, एक अच्छा विचार है.’ फिल्म के नाम में बदलाव और इसे दर्शकों के बीच पेश करने की डेट के ऐलान ने इसे साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक बना दिया है. 15 मई को शेयर किए गए एक पोस्ट में विवेक रंजन अग्निहोत्री ने शूटिंग के अंतिम चरण में होने की जानकारी देने के साथ ही फैंस से ‘क्राउडसोर्सिंग रिसर्च’ की अपील की थी.

digital products downlaod

ये नन्ही बच्ची बनी टीवी की सबसे मशहूर ‘नागिन’, ‘बिग बॉस’ में मिला सच्चा प्यार

विवेक ने की थी अपील
वीडियो में उन्होंने अपील की कि वह बंगाल पर अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए क्राउडसोर्सिंग रिसर्च कर रहे हैं. यदि प्रशंसक इतिहास बनाने में योगदान देना चाहते हैं, तो उनके पास ‘क्राउडसोर्सिंग रिसर्च’ के जरिए मदद करने का रास्ता है. उन्होंने यह भी बताया कि कलकत्ता या नोआखली दंगे के कई पीड़ितों से उन्होंने बातचीत की और वीडियो रिकॉर्ड किए. इसके लिए सैकड़ों किताबें, रिपोर्ट्स, अखबारों के कटिंग्स पढ़ें. इसके साथ ही वह वीडियो में प्रशंसकों से कहते नजर आए थे कि यदि किसी के पास डायरेक्ट एक्शन डे से संबंधित कोई जानकारी, लिंक, लेख या सबूत है, या आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो पीड़ित है, तो वह मदद कर सकता है.

Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt

This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited

Source link

Uniq Art Store

Related posts

Leave a Reply

Uniform Civil Code, Uttarakhand 1