Uniform Civil Code, Uttarakhand 1

सेलाकुई इंटेरनेशनल स्कूल 9वाँ इन्विटेशनल टेनिस टूर्नामेंट, 2025 सम्पन्न

सेलाकुई इंटेरनेशनल स्कूल 9वाँ इन्विटेशनल टेनिस टूर्नामेंट, 2025 सम्पन्न

सेलाकुई 10 मई 2025, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने 9 मई और 10 मई 2025 को 9वें इन्विटेशनल टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी की। इस टूर्नामेंट की मेजबानी सेलाकुई इंटेरनेशनल स्कूल द्वारा खेल प्रतिभाओं को निखारने तथा खेलभावना के साथ खेल प्रतिस्पर्धा का उत्सव मनाने हेतु की गईI इस टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण मेजबान विद्यालय सहित देश के 8 प्रतिष्ठित विद्यालयों की भागीदारी रहीI जहाँ देश के युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपने-अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभा को निखारा। भाग लेने वाली टीमों में मेजबान सेलाकुई स्कूल के साथ द एशियन स्कूल, ब्राइटलैंड्स स्कूल, टोंसब्रिज, कसीगा स्कूल देहरादून, जी.डी. गोयनका देहरादून, डीपीएस देहरादून, लारेंस स्कूल सनावर से 32 से अधिक टेनिस खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता अंडर-14 गर्ल्स एंड बॉयज, अंडर 19 गर्ल्स एंड बॉयज, अंडर 19 डबल गर्ल्स एंड बॉयज केटेगरी में आयोजित हुईI

अंडर-14 गर्ल्स में वरिंदा विट्टायाकोर्न, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल से 6-0, 6-0 से विजयी रही और समायरा यादव द लॉरेंस स्कूल सनावर से रनरअप रहींI

Uniform Civil Code, Uttarakhand 2

इसी प्रकार अंडर-14 बॉयज में अरुश संगल टोंस ब्रिज स्कूल से 6-0, 6-1 से विजेता रहें और युवराज सिंह सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल से रनरअप रहेंI

इसी क्रम में अंडर-19 गर्ल्स में चारवी पटवा टी.ए.एस स्कूल से 6-0, 6-1 से विजयी रही और विशाखा सिंह सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल से रनरअप रहींI

digital products downlaod

अंडर-19 बॉयज में शौर्य शर्मा टोंस ब्रिज स्कूल से 6-1, 6-0 से विजेता रहे और नावीन विट्टायाकोर्न सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल से रनर अप रहेI

अंडर 19 डबल गर्ल्स में विशाखा सिंह और वरिंदा विट्टायाकोर्न, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल से 6-0, 6-3 से विजेता रही और अरिशा जैन और वाणी लॉरेंस स्कूल सनावर रनर अप रहेI

अंडर 19 डबल बॉयज में शौर्य शर्मा और अरुश संगल टोंस ब्रिज स्कूल से 6-1, 6-2 से विजेता रहे और दिलजोत सिंह और नावीन विट्टायाकोर्न सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल से रनर अप रहेI

सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ. दिलीप पांडा ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह के साथ दो दिवसीय टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। दूसरे दिन सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन श्री ओम पाठक ने समापन समारोह में पुरस्कार वितरित किए। अपने संबोधन में उन्होंने युवा दिमागों को आकार देने और टीम वर्क और दृढ़ संकल्प जैसे मूल्यों को विकसित करने में खेलों की भूमिका पर जोर दिया। 9वां आमंत्रण टेनिस टूर्नामेंट 2025 प्रतिभाशाली युवा टेनिस खिलाड़ियों के लिए अपने कौशल और खेल के प्रति जुनून को दिखाने का एक बेहतरीन मंच था। इसने खेलों को बढ़ावा दिया और प्रतिभागियों के बीच सौहार्द और आपसी सम्मान को प्रोत्साहित किया।

Uniq Art Store

Related posts

Leave a Reply

Uniform Civil Code, Uttarakhand 1