digital products downlaod

महिला खिलाड़ियों को सशक्त बना रहा है पी सेफ

महिला खिलाड़ियों को सशक्त बना रहा है पी सेफ

38वें राष्ट्रीय खेल में ‘पॉवर क्वीन’ कम्युनिटी के जरिए महिला खिलाड़ियों को सशक्त बना रहा है पी सेफ

देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेल के हेल्थ एंड हाइजीन स्पॉन्सर पी सेफ ने महिला खिलाड़ियों के लिए एक खास पहल की है। कंपनी ने “पॉवर क्वीन” नामक एक कम्युनिटी बनाई है, जो महिला खिलाड़ियों को पीरियड के दौरान खेल खेलने के लिए सशक्त और प्रेरित करती है।

पी सेफ का यह अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस पहल के तहत, पावर क्वीन कैंपेन में पंजीकरण कराने वाली खिलाड़ियों को पावर क्वीन बैज, पॉप सॉकेट्स, की-रिंग और बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड्स जैसी गुडीज़ दी जा रही हैं। इसके अलावा, महिला खिलाड़ियों को उनके वेलकम किट्स में भी बायोडिग्रेडेबल मेंस्ट्रुअल केयर प्रोडक्ट्स प्रदान किए गए हैं।

पी सेफ के इस कदम को खेलों में भाग ले रही महिला खिलाड़ियों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। यह पहल महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता और आत्मविश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Uniq Art Store

Related posts

Leave a Reply