Breaking News

भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत जी की 137वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत जी की 137वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती समारोह समिति एवं हिमालयन अभ्युदय सामाजिक संस्थान व विशेष सहयोग संस्कृति विभाग उत्तराखण्ड के तत्वाधान में आई आर डी टी सभागार सर्वे चौक में भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत जी की 137वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा, दर्जाधारी मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला (माननीय उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति उत्तराखंड सरकार), सुनील कुमार जैन (चेयरमैन तुलाज इंस्टीट्यूट), डॉo सुमिता प्रभाकर (वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ ) अतिथियों के द्वारा पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के द्वारा भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत जी को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि हमें समय-समय पर उत्तराखंड एवं देश के महान विभूतियों को याद करना चाहिए और उनसे सीख लेनी चाहिए कि किस प्रकार उनके6 द्वारा कठिन परिश्रम से समाज को नई दिशा मिली है। उन्होंने बताया कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के द्वारा समाज में हो रहे छुआछूत जैसी कुरीतियों को लेकर समाज को जागृत करने का काम किया साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पंत जी के द्वारा किए गए कार्य को आज की युवा पीढ़ी को एक नई सीख के रूप में लेना चाहिए और कि विषम परिस्थितियों से आगे बढ़कर उन्होंने समाज में एक नया कृतिमान स्थापित किया।


सौरव बहुगुणा ने इस कार्यक्रम के माध्यम से आज की नई युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि हम सब लोगों को मिलकर उत्तराखंड राज्य में फैल रहे नशे के व्यापार को खत्म कर नई युवा पीढ़ी को बचाना है ताकि आज का युवा नई सोच के साथ इस देश को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में अपनी अहम भूमिका स्थापित कर सके। हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व की सरकार के द्वारा कई कार्य किया जा रहे हैं और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में कई योजनाओं के माध्यम से उत्तराखंड प्रदेश का निरंतर विकास आगे की ओर बढ़ रहा है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दर्जाधारी मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला के द्वारा भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत को कोटि-कोटि नमन कर श्रद्धा के सुमन अर्पित करते हुए कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहूंगा इस कार्यक्रम समिति के सभी सदस्यों का कि उनके द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है यह बड़ा हर्ष का विषय है कि हम देश को नई दिशा देने वाले महान विभूतियों को समय-समय पर याद करते हैं। उन्होंने यह बताया कि ऐसा व्यक्तित्व जिसने छोटे से गांव से निकलकर स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा बनकर इस देश को आजाद करने से लेकर भारत सरकार के चौथे गृहमंत्री का कार्यभार संभाला। हम सब लोग के लिए गौरव की बात है कि ऐसी महान विभूति हमारे उत्तराखंड से निकली है। पंत जी स्वतंत्रता सेनानियों में अपनी अग्रिम भूमिका निभाने वाले कुशल आशावादी राजनेता थे।

कार्यक्रम में तुलाज इंस्टीट्यूट के चेयरमैन सुनील कुमार जैन ने भी पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन किया और युवाओं से आह्वान किया कि हमें आज की युवा को शिक्षा की ओर अग्रषित करते हुए नई दिशा देने का काम करना चाहिए। उन्होने इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए समिति का धन्यवाद किया।


कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉo सुमिता प्रभाकर ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज के दिन हम भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी को याद कर रहे हैं यह हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है। आज इस मौके पर आप सभी युवा साथियों के सामने यह आह्वान करती हूं कि हमें अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान रखते हुए समाज के हित में काम करने हैं साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार को सर्वाइकल कैंसर के टीके की ओर ध्यान रखते हुए महिलाओं के स्वास्थ्य को मध्य नजर रखते हुए फ्री टीकाकरण होना चाहिए।

कार्यक्रम संयोजक राकेश डोभाल के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया और कहा कि हमारी समिति के द्वारा भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 137वीं जयंती पर आप सब लोग उपस्थित हुए समिति आपका आभार व्यक्त करती है।

अतिथियो द्वारा उत्तराखण्ड के स्तंभ के रूप में रमिंद्री मंद्रवाल को सामाजिक क्षेत्र, विमल नौटियाल को जैविक खेती, दीप प्रकाश नौटियाल को शिक्षा एवं समाजिक क्षेत्र, वैभव गोयल को युवा फिल्म निर्माता एवं रेखा रतूड़ी को योग में सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम सहसयोजक प्रदीप कुमार द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया ।

कार्यक्रम में आर जे काव्या, हिमालयन अभ्युदय सामाजिक संस्थान की सचिव डॉ भावना डोभाल, हिमालयन विकास एवं शोध फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री कपिल सामंत, प्रकृति फाउंडेशन के सचिव श्री दर्शन लाल, उमा नरेश तिवारी, अवधेश तिवारी, महिला मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता डॉ अंजलि सेमवाल, बृजपाल रावत, कु० साक्षी शंकर, प्रभात कुमार, प्रगति रावत, आयुषी पैनौली, अनिल रस्तोगी, संजय खंडूरी एवं विभिन्न स्कूल/कॉलेजों के छात्र/छात्राएं जिसमें बलूनी पब्लिक स्कूल, तुलाज इंस्टीटयूट, सनराइज एकेडमी, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, शिवालिक आयुर्वेदिक कॉलेज झाझरा, निर्वाणा योगशाला, महिला आई टी आई सर्वे चौक के छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

भवदीय
राकेश डोभाल
कार्यक्रम संयोजक
9410573433
प्रदीप कुमार कार्यक्रम सहसंयोजक
भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती समारोह समिति देहरादून।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *