Breaking News

पिथौरागढ़: जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में हुए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत

पिथौरागढ़: जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में हुए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत

पिथौरागढ़ दिनांक 25 सितंबर 2023- प्रदेश के सचिव भाषा विभाग विनोद प्रसाद रतूड़ी अपने चार दिवसीय जनपद भ्रमण पर हैं! चार दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान प्रथम दिवस सोमवार को सचिव श्री रतूड़ी द्वारा विकास भवन सभागार में जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश दिए गये!

सचिव श्री रतूड़ी ने जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में हुए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करने के साथ ही यह भी निर्देश दिये कि इस गर्मी के मौसम में कितने गांवों में पेयजल टैंकर से पेयजल की आपूर्ति की गयी तथा वर्तमान में हो रही है इसका विवरण प्रस्तुत किया जाय! उन्होंने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाय जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी को मानकानुसार पेयजल उपलब्ध हो!

उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को रई झील की स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि पता चल सके कि इसका निर्माण किन कारणों से रुका है! प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने नगर निकायों के अधिकारियों को नगर क्षेत्र में भी सभी पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिये!

उन्होंने उद्योग विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जनपद में ऐसे व्यवसायों को बढ़ावा दिया जाये जिनका व्यवसाईयों को भविष्य में भी फायदा मिले! अर्थात जो व्यवसाय लम्बे समय तक टिकाऊ रह सके!

उन्होंने मत्स्य विभाग के अधिकारियों को मत्स्य व्यवसाय से मत्स्य पालक समूहों की आय में हुई वृद्धि का ब्यौरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए! उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में एडवेंचर टूरिज्म का अच्छा स्कोप है इसलिए एडवेंचर दूरिज्म के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जाय! साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के अंतर्गत वाहन मद में योजना शुरू होने से अब तक कितने वाहन आवंटित हुए हैं तथा वह वर्तमान मे चालू स्थिति में है अथवा नहीं इसका ब्यौरा भी प्रस्तुत किया जाय!

उन्होंने खेती किसानी से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह आपसी समन्वय से कार्य करते हुए किसानों को लाभान्वित करें ताकि उनके उत्पादन व आय में वृद्धि हो सके! उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुर्गी पालन व्यवसाय एवं मशरूम उत्पादन व्यवसाय से संबंधित स्वरोजगारकर्ता की आय में कितनी वृद्धि हुई है इसका ब्यौरा भी प्रस्तुत किया जाय!


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, अपर जिला अधिकारी शिव कुमार बरनवाल, एपीडी आशीष त्रिपाठी, डीडीओ गोस्वामी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे!

Related posts

Leave a Reply

%d bloggers like this: