Uniform Civil Code, Uttarakhand 1

Partho Ghosh Died: 100 डेज के डायरेक्टर का निधन, एक्ट्रेस ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने दी श्रद्धांजलि

Partho Ghosh Died: 100 डेज के डायरेक्टर का निधन, एक्ट्रेस ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने दी श्रद्धांजलि

Partho Ghosh Died: भारतीय सिनेमा ने अपने मंझे हुए कहानीकार को खो दिया है. मशहूर फिल्मकार पार्थो घोष का निधन हो गया है. 90 के दशक में पार्थो अपनी गंभीर और अलग ढंग से सामाजिक संदेश देने वाली कहानियों के दम पर लोगों के दिलों पर राज किया करते थे. डायरेक्टर अभी 75 साल की के थे. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हुआ है. पार्थो ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दीं, जिसमें जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘100 डेज’ और नाना पाटेकर की ‘अग्नि साक्षी’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं.

सदमे में पूरी इंडस्ट्री
पार्थो मुंबई के मड आइलैंड इलाके में रहते थे. उनके परिवार में अब उनकी पत्नी गौरी घोष हैं. फिल्मकार के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा पहुंचा है. निधन की खबर सामने आते ही बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है. एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता ने पार्थो के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पास अपने दुख को बयान करने के लिए शब्द नहीं हैं.

Uniform Civil Code, Uttarakhand 2

रितुपर्णा सेनगुप्ता हुईं स्तब्ध
रितुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा, ‘हमने एक शानदार कलाकार, दूरदर्शी निर्देशक और एक अच्छे इंसान को खो दिया है. पार्थो दा, आपने फिल्मों के जरिए जो जादू बिखेरा है, उसे हम हमेशा याद रखेंगे. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.’ हिंदी सिनेमा से पहले पार्थो घोष ने बंगाली सिनेमा के लिए भी काफी काम किया. उन्होंने 1985 में हिंदी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी.

1991 में मिली थी पार्थों को पहचान
पार्थों घोष की पहली बड़ी फिल्म 1991 में आई सुपरहिट ‘100 डेज’ थी. इसमें जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, मुनमुन सेन और जावेद जाफरी जैसे सितारे अहम किरदारों में थे. फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे पहले ही भविष्य की घटनाओं का आभास हो जाता था. यह फिल्म 1984 की तमिल फिल्म ‘नूरवथु नाल’ की रीमेक थी, जो खुद 1977 की इटेलियन फिल्म ‘सेटे नोट इन नेरो’ से प्रेरित थी.

digital products downlaod

पार्थो ने दी ये शानदार फिल्में
1992 में पार्थो घोष ने फिल्म ‘गीत’ बनाई. इसमें अविनाश वधावन और दिव्या भारती को अहम किरदार में देखा गया था. उनकी फिल्म ‘दलाल’ 1993 की सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्मों में से एक रही. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, आयशा जुल्का, राज बब्बर, टिन्नू आनंद, शक्ति कपूर, रवि बेहल, सत्येन कपूर, इंद्राणी बनर्जी, तरुण घोष और रवि बहल जैसे कई कलाकारों को देखा गया था.

उधार के कपड़े पहनती थी इस सुपरस्टार की बेटी, नेटवर्थ जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन!

पार्थों की आखिरी फिल्म 2018 में आई
इसके अलावा 1996 में आई फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया. यह बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. 2015 तक पार्थो घोष 15 से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन और लेखन कर चुके थे. उनकी एक और हिट फिल्म ‘तीसरा कौन’ थी, जो 1990 की मलयालम फिल्म ‘नंबर 20 मद्रास मेल’ की रीमेक थी. इस मलयालम फिल्म के निर्देशक जोशी थे और मोहनलाल मुख्य भूमिका में थे. 2010 में पार्थो घोष ने दो और फिल्में ‘एक सेकंड… जो जिंदगी बदल दे?’ और ‘रहमत अली’ का निर्देशन किया. पार्थो घोष की आखिरी फिल्म 2018 में आई रोमांटिक ड्रामा ‘मौसम इकरार के दो पल प्यार के’ थी. इस फिल्म में मुकेश जे भारती, मदालसा शर्मा और अविनाश वधावन मुख्य भूमिका में थे.

Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt

This report has been published as part of an auto-generated syndicated wire feed. Except for the headline, the content has not been modified or edited by Doonited

Source link

Uniq Art Store

Related posts

Leave a Reply

Uniform Civil Code, Uttarakhand 1