
Parineeti Chopra-Raghav Chadha
Parineeti Chopra-Raghav Chadha: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई 13 मई को हुई थी। कपल कुछ ही दिनों में 24 सितंबर को उदयपुर में शादी करेंगे। परिणीति चोपड़ा और राघव को सगाई के बाद कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है। हाली में एक्ट्रेस परिणीति सोशल मीडिया पर अपनी R नाम वाली कैप को लेकर सुर्खियों में थी। वहीं अब परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए है। राघव चड्ढा के दिल्ली वाले घर में तैयारियां जोरों-शोरों से होती दिख रही है। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग के पहले हल्दी और मेहंदी फंक्शन के लिए जबरदस्त तैयारी होती दिख रही है।
जोरों शोरों से हो रही है तैयारी
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की प्री-वेडिंग फंक्शन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। राघव चड्ढा के दिल्ली वाले घर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें राघव के घर के अंदर सामान ले जाते हुए कुछ लोगों को देखा जा सकता है। प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। दोनों की शादी दोनों का परिवार बहुत बिजी है।
परिणीति-राघव प्री-वेडिंग फंक्शन
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्दादा शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। कार्यक्रम की शुरुआत परिणीति की चूड़ा सेरिंमनी से होगी। 24 सितंबर को ताज लेक पैलेस पर दोपहर 1 बजे राघव चड्ढा की सेहराबंधी की रसम की जाएगी। इसके बाद ताज लेक पैलेस उदयपुर से बारात दोपहर 2 बजे निकलेगी।
परिणीति-राघव का प्यार
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी सगाई में पहुंचे थे। दोनों की सगाई की फोटो इनके सोशल मीडिया हैंडल पर आप देख सकते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है।
ये भी पढ़ें-
Ganapath New Poster Out: ‘गणपथ’ से टाइगर श्रॉफ का दमदार लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
Doonited Affiliated: Syndicate News Hunt